TikTok Star Rajan Pandit फिर पड़े मुसीबत में

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

टिक टॉक से फेमस हुआ लखनऊ का राजन पंडित (TikTok Star Rajan Pandit) उर्फ दिव्यांश तिवारी पर जालसाजी और यौन शोषण का आरोप लगा है .आपको बता दें की नवम्बर 2019 में मुंबई के कांदिवली में रहने वाली निशा पाण्डेय ने राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी पर यौन शोषण और जालसाजी का आरोप लगाया था।

TikTok Star Rajan Pandit

इंस्टाग्राम मैसेंजर से हुई थी प्यार की शुरुआत

आपको बता दें, कि नवंबर 2019 में इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हो गई. धीरे धीरे दोनों में एक दूसरे के प्रति झुकाव होना शुरू हो गया. और जनवरी 2019 में राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी निशा पांडे से मिलने मुंबई पहुंचा. उसके बाद फरवरी 2019 में निशा पांडे राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी से मिलने बनारस आई. दोनों के बीच करीबियां बढ़ती गई। फिर मार्च 2019 में होली के मौके पर निशा पांडे राजन के घरवालों द्वारा बुलाए जाने पर राजन पंडित के के घर आती हैं. और यहीं से दोनों की शादी की बात होती है।

Also Read: Akshara Singh ने बना डाला ऐतिहासिक रिकार्ड ,Laung Laachi Bhojpuri Song

उसके बाद राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी निशा पांडे के साथ मुंबई गया. मुंबई में दोनों एक साथ रहने लगे।
फिर मार्च 2019 में राजन पंडित उर्फ दिव्यांशु तिवारी की मां क्यू की तबीयत खराब होने की वजह से निशा पांडे और पंडित वापस लखनऊ आते है. जिसके बाद लॉक डाउन लग जाने की वजह से दोनों को कुछ महीने यहीं पर रुकना पड़ता है।

घर वालों के कहने पर दोनों एक साथ एक रूम में रहने लगे

लॉकडाउन लगने की वजह से राजन पंडित और निशा पांडे को कुछ महीने लखनऊ में ही रहना पड़ा. जिसके चलते घर वालों के कहने पर दोनों एक साथ एक कमरे में रहने लगे उसके बाद अप्रैल 2019 से राजन पंडित और निशा पांडे एक साथ रहने लगे. जिसके चलते मार्च में निशा पांडे को महसूस हुआ कि उन्होंने गर्भ धारण कर लिया है.

यह बात उन्होंने राजन पंडित से भी कहीं. तो राजन पंडित इनकार करने लगा. के बाद निशा तिवारी ने इस बात को राजन पंडित की बहनों से बताया बहनों ने भी बात को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद निशा पांडे ने मेडिकल टेस्ट कराया जिसमे उनकी बात सही निकली. फिर निशा पांडे ने मेडिकल रिपोर्ट को राजन पंडित के घर वालों के सामने रख दिया।  जिसके बाद से उनके घर वालों ने भी निशा पांडे को गलत साबित करने लगे और यहीं से दोनों में दूरियां शुरू हो गई. उसके बाद जनवरी 2020 में निशा पांडे ने एक लड़की को जन्म दिया. जिसे लेकर आज भी वह इंसाफ के लिए लड़ रही है।

TikTok Star Rajan Pandit को पुलिस ने कब अपनी हिरासत में लिया

आपको बता दें कि निशा पांडे कि कानूनी कार्यवाही करने के बाद राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी को प्रशासन ने अपनी हिरासत में ले लिया। हाल ही में कोर्ट से बेल मिलने के बाद राजन पंडित ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. आपको बता दें कि बेल मिलने के बाद राजन पंडित ने गाड़ियों के काफिले से रोड शो करता हुआ गया.

जिसके चलते उसने यातायात नियमों का खूब उल्लंघन किया। जिसके चलते प्रशासन ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से राजन पंडित पर कड़ी कार्यवाही की. सूत्रों के हवाले से अब राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी का बेल भी कैंसिल हो सकता है।

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version