Amrapali Dubay Interview: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के साथ हमेशा साए की तरह नजर आने वाली आम्रपाली दुबे Nirahua जी के सांसद बनने पर काफी खुश दिखी. हालांकि इतने दिनों से जिस दिन का इंतजार था आखिर वह दिन आ ही गया. जीत की खुशी के बाद आम्रपाली दुबे का चेहरा देखते ही बन रहा था. आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव भी नजर आए. जो अपने बड़े भाई निरहुआ के चुनाव जीतने के बाद खुशियां मना रहे थे. वही दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए आजमगढ़ पहुंचे. जहां आजमगढ़ की जनता ने दिनेश लाल यादव का खूब स्वागत किया। Nirahua के चुनाव प्रचार में सपोर्ट ना करने वाले खेसारी और अक्षरा ने दी बधाई
भोजपुरी का एक और कलाकार बना सांसद
इसके साथ ही आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) मीडिया के सामने आकर एक गाना भी गाई. जो पूरे प्रचार प्रसार में उन्होंने अभी तक नहीं गया था. आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा गाए हुए गाने “अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे” को अपने अंदाज में गाया. और आजमगढ़ के साथ रामपुर की जनता को जीत की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 8 से 10 हजार वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई. जोकि बहुत ही मुश्किल था. क्योंकि जब किसी पार्टी का कोई इलाका जब गढ़ बन जाता है तो वहां दूसरी पार्टी को अपना वर्चस्व स्थापित करने में बहुत सी चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। Bhojpuri Top 5 Singer : 2022 के टॉप लिस्ट में पवन सिंह ने किसको पछाड़ा