पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या हुए अब लगभग महीना होने वाला है. मूसेवाला की हत्या कौन और क्यों किया पुलिस इसकी जांच कर रही है. हर रोज मुसेवाला की हत्या में नए खुलासे हो रहे हैं.मुसेवाला के निधन से मुसेवाला का परिवार ही नही बल्कि उनके पूरे फैंस उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं.आज इस दुनिया को छोड़ जाने के बाद भी मुसेवाला अपने गाने से अपने फैंस के दिलो में बसे हुए हैं और हमेशा बसे रहेगें।
सिद्धू मूसे वाला के चाहने वालों के लिए एक खुशी की बात यह है कि मूसेवाला का एक नया गाना (Sidhu Moose Wala new song new song) रिलीज हुआ है . मूसे वाला का नया गाना SYL मुद्दे पर आधारित है. जिसे मूसे वाला के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है . गाने को अभी तक 15 million से ज़्यादा views मिल चुका है . और Likes की बात किया जाए तो 2.5 million लोगों ने like किया है .
Maharashtra politics: महाराष्ट्र में फिर एक बार गरमाई सियासत उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने को हुए तैयार
Sidhu Moose का गाना SYL का मतलब क्या है
अब आप लोग सोच रहे होंगे कि ये SYL मुद्दा आखिर है क्या तो आपको बता दें कि 1966 में पंजाब से अलग जब हरियाणा राज्य बना तभी से यह विवाद चल रहा है. उसी विवाद पर मूसे वाला का यह नया गाना आधारित है. सिद्धू मूसे वाला के गानों पर हमेशा विवाद होता था लेकिन लोग मूसे वाला के गानों को काफी पसंद भी किया करते थे।
Sidhu Moose Wala Latest Song video SYL