बीजेपी ने क्यों नही दिया Sudhir Maurya को फाफामऊ से विधायक का टिकट..?

By Vikash Pandey 3 Min Read

Vfs live आज भाजपा के युवा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख Sudhir Maurya जी से बात चित में पता चला कि उनका ticket क्यों काटा गया । और साथ में सुधीर मौर्या ने ये भी बताया कि Swamy Prasad Maurya भाजपा से इस्तीफ़ा क्यों दिया थे ।

sudhir maurya

काफी देर चली वार्ता में सुधीर मौर्या ने अपने दुःख भी व्यक्त किये। साथ में उन्होंने आशीष जी से बातचीत में यह बताया कि वो भाजपा Party को छोड़ेंगे नही मरते दम तक पार्टी के साथ रहेंगे और लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन दूसरी पार्टी का हाथ नही पकड़ेंगे ।

Swamy Prasad Maurya भाजपा से इस्तीफ़ा क्यों दिया थे
बीजेपी ने क्यों नही दिया सुधीर मौर्य को फाफामऊ से विधायक का टिकट? Promo

काफी देर चले इस interview में उन्होंने कहा की Phaphamau विधानसभा से खड़े हुए प्रत्याशी को हम लोग सपोर्ट करेंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएँगे ।

चुनाव नज़दीक है हर कोई अपने विरोधी पर आरोप लगा रहे हैं ।

सोराव विधानसभा चुनाव से पहले VFS Live को interview देते हुए  ,

सुधीर मौर्या ने अपना दल के मौजूदा विधायक जमुना प्रसाद सरोज पर बहुत सारे आरोप लगाए। उन्होंने खुल के किसी का नाम नही लिया , लेकिन इशारों इशारों में बहुत सी बातें बोल गए । और उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाया है।

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

उन्होंने अपने एक घंटे के interview में बहुत सी चीज़ों पर चर्चा किया और उन्होंने यह भी बताया कि

अगर उनकी सरकार आती है वो Soraon विधानसभा के लिए क्या क्या करेंगे ।

और अभी तक कि सरकार में क्या हुआ है क्या नही इस पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक यहाँ बाहरी प्रत्याशी आकर यहाँ जीते थे और

उन्होंने Soraon विधानसभा के लिए कुछ नहीं किया है।

अगर आपको यह वीडियो पूरा देखना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं ।

पूरा interviews देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए

वीएफएस लाइव से ख़ास बातचीत- सुधीर मौर्य ( पूर्व ब्लाक प्रमुख मऊआइमा एवं युवा भाजपा नेता)

राजनीति की कहानी आशीष तिवारी की जुबानी

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version