Aparna Yadav ने समाजवादी पार्टी पे लगाए आरोप , बोला नहीं डरती किसी सपाई से

By Vikash Pandey 3 Min Read

उत्तर प्रदेश चुनाव नज़दीक है सियासी गलियारों में हलचल तेज है । नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे ।

नेताओ की सियासी बयानबाजी ज़ोर शोर से हो रही है । इस कड़ी में भाजपा प्रत्याशी Aparna Yadav ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बोला कि ये जाति धरम में लोगों को बाँटते हैं ।

वही उन्होंने अपने विस्फोटक तेवर से बोला की मैं सपईयो से डरती नही हूँ । मेरे साथ राष्ट्रवाद है ।

मेरे साथ आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का साथ है । उन्होंने बाराबंकी में हुई रैली में , गरीब जनता से वोट माँगा और भारतीय जनता पार्टी को फिर से विजयी बनाने के लिए सबका साथ माँगा ।

अपर्णा यादव यही नही रुकी उन्होंने कहा में यादव हूँ शेरनी हूँ मैं किसी सपाई से नही डरती ।

बीजेपी ने क्यों नही दिया सुधीर मौर्य को फाफामऊ से विधायक का टिकट..? VFS Live

उन्होंने विपछी पर गरजते हुए कहा कि आप सब जात पात के नाटक में मत पड़ना ।

और भाजपा को फिर से भारी मतों से विजयी बना के भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाये । एक दिन पहले ही आपको बता दे .

जब वह बाराबंकी में एक जनसभा करने गई थीं.

जनसभा के दौरान ही सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.

अपर्णा यादव का विरोध किया था जिसकी वजह से अपर्णा यादव ने बोला की मैं किसी सपाई से नही डरती हूँ ।

वीएफएस लाइव से ख़ास बातचीत- सुधीर मौर्य ( पूर्व ब्लाक प्रमुख मऊआइमा एवं युवा भाजपा नेता)

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़ के भाजपा ज्वाइन किया था.

पिछले विधानसभा 2017 चुनाव में लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना कर चुकीं

अपर्णा यादव को भाजपा ने अब तक कहीं से भी नहीं उतारा है. पहले ऐसी उम्मीद थी कि

अपर्णा यादव को भाजपा लखनऊ कैंट से ही टिकट देगी, मगर यहां से मंत्री ब्रजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है.

अटकले है कि इनको अखिलेश यादव के सामने खड़ा किया जा सकता है ।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version