आखिर क्यों ‘बबीता जी’ के मस्जिद जाने पर क्यों मचा बवाल

By Abhay Shukla 2 Min Read

बबीता जी के मस्जिद जाने पर हुआ बवाल दरअसल, मुनमुन इन दिनों अपने वेकेशन को दुबई में इंजॉय कर रही हैं।
ट्रिप के दौरान मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी (‘Babita ji’) मस्जिद घूमने गईं ओर अपनी मां के साथ ढेर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की| 


जिनकी वजह मुनमुन दत्ता (Babita Ji) एक बार फिर ट्रोल की जा रही हैं. बबीता जी के इस ‘ अवतार’ ने सोशल मीडिया पर विवाद और मतभेद की लहरें उठा दी हैं। कुछ लोग इसे कल्चरल अप्रोप्रिएशन के रूप में देख रहे हैं, जबकि दूसरे उन्हें एक नाटकीय चालावा बता रहे हैं | बता दें कि मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी मस्जिद में काले रंग का बुर्का पहने हुए दिखाई दी ,तस्वीरों से पता चल रहा है कि उन्होंने मस्जिद की हर कोने का दीदार किया .

यह भी पढ़े : सलमान खान की डाँट से elvish yadav को क्यों रोना पड़ा

बबिता जी ने कैप्शन में सफाई देते हुए बताया कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है लेकिन फैंस ने न उनके कैप्शन और न ही उनकी तस्वीर को पसंद किया ,और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया . बता दें की कुछ फैंस मुनमुन को अनफॉलो कर जा रहे हैं | तो कुछ उनके कमेंट सेक्शन में उनको बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं,और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं|
एक दर्शक ने बबीता जी से सवाल पूछते हुए कहा कि , क्या मंदिर की कमी है जो मस्जिद जा रही हो, और काफ़ी फैंस कमेंट सेक्शन मैं जय श्री राम का नारा लगाते नजर आ रहे हैं| 

Share This Article
Myself Abhay Shukla and I have done BA LLB By profession. love to do blogging and even I love to learn new languages and to learn new things and to share it with others also.Even I like to keep myself updated about all the things happening around us in the whole world.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version