Biggboss OTT : वीकेंड के वार की शुरुआत सलमान खान का गुस्सा एल्विश यादव, बेबिका दुर्वे और मनीषा रानी पर देखने को मिला
जिसे देखकर भाई जान के फैंस काफी खुश लग रहे हैं ,वही Elvish Yadav के फैंस Salman Khan से काफी नारज दिख रहे हैं |
दरअसल हुआ यूं कि यह हफ्ता Bigg Boss OTT 2 के फैंस काफी मजेदार रहा. जहां घर वालों की लड़ाई में फैन्स की उत्सुकता मैं रहा.
वही सलमान खान वीकेंड पर घर वालों की क्लास लगाते दिखे. इस वीकेंड की शुरुआत भाईजान ने कुछ क्लिप दिखाकर की जिसमे Elvish ,
बेबिका के के बारे में गलत भाषा का इस्तमाल करते हुए बुरा भला कहते हैं ,जिसे देख कर भाईजान ने Elvish Yadav की क्लास लगा ली. भाईजान Elvish को उनके इस बर्ताव के लिए जामकर लताड़ा,इसके बाद elvish अपनी गलती भी मानी.
पढ़ें : 2022 के टॉप 5 भोजपुरी गाने जो हिट रहे खेसारी vs पवन
इसी बीच भाई ने एल्विस यादव को उनकी माँ से वीडियो कॉल पर बात करवाकर . Elvish भावुक हो गये . वही इन सब चीजों से सलमान खान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट कर रहे हैं ,हालाकि Elvish यादव के फैंस भाई जान का विरोध कर रहे हैं |
बाद में भाईजान ने बताया कि उन्होंने Elvish की माँ को Elvish के इस गंदी हरकत के बारे में नहीं बताया है. जिससे Elvish शांत हुए. क्योंकी मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान ने Elvish रोका नहीं था ,इसलिए भाईजान ने उनकी भी क्लास ली.