Bhojpuri Viral: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का यह गाना देखने के बाद आपकी नियत बिगड़ सकती है. आम्रपाली दुबे का यह बोल्ड अन्दाज (Amrapali Dubey’s Bold Look) आपका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेगा.
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का ऐसा रोमांटिक “romantic song” गाना आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का गाना (Pawan Singh And Amrapali Dubey Song) सत्या फिल्म का है. जिस गाने का बोल है “राते दिया बुताके” इस गाने में आम्रपाली दुबे पवन सिंह से अपने सुहागरात (Amrapali Dubey & Pawan Singh सुहागरात विडीओ) की बात बताती हैं. जिसके बाद दोनो रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आते हैं।
इस गाने में आम्रपाली दुबे कि यह कातिल अदा लोगों को इतना पसंद आ रही है कि इस गाने का व्यूज 550 मिलियन पहुंच चुका है. बता दें कि इस गाने को सुमित सिंह ने लिखा है और इसे पवन सिंह व इंदु सोनाली (Pawan Singh & Indu Sonali) ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके साथ ही म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा ने इसे अपनी म्यूजिक से सजाया है।
यह भी पढ़े:Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली ने किया खेतों में खुलेआम रोमांस, फैंस के छूटे पसीने