नहीं रहे बिरहा के भीष्म पितामह पंडित परशुराम यादव भावभीनी श्रद्धांजलि

By Vikash Pandey 2 Min Read

Birha: बिरहा के भीष्म पितामह पंडित परशुराम यादव (Pandit Parsuram Yadav ) अब हम लोगों के बीच में नहीं रहे | आपको बता दें 31 अगस्त को उनकी हृदय गति रुकने की वजह से निधन हो गया | बिरहा जगत में शोक की लहर है | आपको बता दें की उनकी मौत का खबर जब लोगों कि पता चली तो , उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दिये और दुख प्रकट किया| 

उजाला यादव ने दी अपने गुरु को भावभीनी श्रद्धांजली 

बिरहा की सुपर स्टार गायिका उजाला यादव ने भी पंडित परशुराम यादव जी भावभीनी श्रद्धांजलि दी .बिरहा सम्राट विजय लाल यादव ने प्रोग्राम में 2 मिनट का मौन रखे उन्हें श्रद्धांजलि दिये . कहा जाता है की बिरहा की भीष्म पितामह की गायकी की दुनिया दीवानी थी .स्व पंडित परशुराम यादव जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। यह बिरहा जगत के लिए एक अपूरणीय छति है, अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बिरहा जगत के विद्वान कलाकार माने जाते थे.

यह भी पढ़े :- 2022 के टॉप 5 भोजपुरी गाने जो हिट रहे खेसारी vs पवन

पंडित परशुराम यादव जी विरह गायकी के बेजोड़ गायक थे .अपनी लोक गायकी से लोक जगत को झंकृत करने वाले बिरहा जगत के महान गायक ,सुर ,लय ,ताल का अनमोल मिश्रण ,स्व कवि ,सरल ,सहज , मृदुल ,सौम्य मिलनसार व अदभुत शब्दों के ज्ञाता ,हिंदी व्याकरण के जानकार थे बिरहा के सम्राट भीष्म पितामह स्व पंडित परशुराम यादव जी। ईश्वर दिवंगतात्मा को अपने चरणों में स्थान दे, व परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें। सादर नमन 🙏

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version