सनी लियोन ने फिर से गिराई बिजली

By Vikash Pandey 2 Min Read

सनी लियोन (Sunny Leone) जब से बॉलीवुड में कदम रखी है हमेशा अपने फैन्स के लिए कुछ नया मार्केट में लाती रहती है. इस बार इन्होंने शादी विवाह में धूम मचाने के लिए एक नये गाने के साथ वापसी कर रही है. आइए जानते है सनी लियोन के नये गाने (Sunny Leone New Song) पर की पब्लिक को कितना पसंद आएगा इनका गाना.

Mera Piya Ghar Aaya 2.0

90s दशक का सुपर हिट गाना मेरा पिया घर आया कौन नहीं सुना होगा. आज भी यह गाना शादी विवाह में सुना जाता है. अब इस गाने का रिमेक आ गया है. जी हाँ आपको बता दें यह सनी लियोन का नया गाना इसी गाने का रिमेक है. Zee Music पर रिलीज़ हुआ यह गाना अभी भी ट्रेंड कर रहा है. और ट्रेंड क्यों नहीं करेगा क्योंकि गाने की बात करें तो इसमें पुराना भी फ्लेवर है . और आज को देखते हुए गाने को नया संगीत दिया गया है. इस गाने में आवाज दी है नीति मोहन (Neeti Mohan) ने.संगीत से सजाया है  Enbee & Anu Malik ने  Lyrics Enbee & Maya Govind जी का है

जब अक्षरा सिंह पवन सिंह के प्यार को पाने के लिए भूखी थी

Sunny Leone Latest Song

अपने हॉट अदा और खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली सनी लियोन इस गाने में बहुत ही खुबसूरत लग रही है. 42 की उम्र इन्होने अपने फिगर से जवान लड़किओं को भी पीछे छोड़ दिया है. इनका मासूम फेस लोगों के दिल में सीधा वार करता है. इस गाने में देसी तड़का लगाते हुए ग्रीन लहंगे में कायामत ढा रही है.इस वीडियो में इनके डांस की जितनी तारीफ़ करें उतनी कम है. इनका यह नया गाना zee music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. वीडियो को अभी तक 15 million से ज्यादा देखा जा चुका है. आप सनी के फैन होंगे तो जरुर देख लिये होंगे इनका नया गाना.

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version