Akhilesh Comedy Show: गाँव में रह कर अवधी कॉमेडी बनाकर दो भाई कमाते है लाखों रूपए

4 Min Read

Akhilesh Comedy Show: आप यूट्यूब इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करते है तो आपको फीड में जरूर अखिलेश कॉमेडी का वीडियो दिख जाता होगा। हम आज बात करेंगे कैसे गाँव में रहकर कम सुविधा होने के बावजूद आज सोशल मीडिया के स्टार बन गए है। आज के समय में उनके वीडियो पर मिलियन व्यूज आते है। दो भाई मिलकर कैसे आज पूरी दुनिया को हँसा रहे है। अखिलेश वर्मा

अखिलेश और रमेश कॉमेडी

अखिलेश वर्मा दो भाई हैं। एक लोग का नाम है रमेश वर्मा। इनका निज निवास उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में है। यह दोनों भाई मिलकर पिछले काफी दिनों से यूट्यूब पर वीडियो बनाते आ रहे है। जैसा की आपको बता दें यूपी की बहुत मीठी भाषा है अवधी। यह इसी भाषा में अपने अंदाज में वीडियो बनाना शुरू किये और आज देखते देखते गांव ही नहीं पुरे भारत में जहाँ पर अवधी भाषा समझी जाती है वहां तक इनके फैंस बन चुके है। वीडियो बहुत ही सिंपल शूट करते है आपको इनकी कहानी इसलिए पसंद करेगी क्यूंकि यह रियल स्टोरी पर शूट होती है। ऐसा एक भी वीडियो नहीं है जिसे देख कर आपको हंसी ना आये। 

Akhilesh Comedy Show की शुरुआत

यूट्यूब पर आज आज इनके 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। अपने चैनल पर यह डेली एक वीडियो अपलोड करते है। दर्शक इनके हर वीडियो को प्यार देते है। आप चैनल पर जाके देखेंगे तो हर वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज है। अपने यूट्यूब वीडियो को यह फेसबुक पर भी डालते है और अखिलेश कॉमेडी शो के फेसबुक पर भी लाखों फॉलोवर्स है।   इंस्टाग्राम पर भी तीन लाख फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर यह अवधि शॉर्ट कहानी बनाते हैं और आज उनकी टीम में 8 से 10 लोग काम करते हैं।

Akhilesh Comedy Show Income

मैं आपको बताना चाहूंगा कि बिना किसी टेक्निकल स्केल के इन्होंने अपना सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना स्टार्ट किया था। शुरवात में इनके वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी कुछ खास नहीं थी। लेकिन फिर भी अपने कंटेंट से लोगों का दिल जितने में दोनों भाई सफल रहे और आज के समय उनकी वीडियो क्वालिटी भी बढ़ गई है.

यह भी देखें: Roli Jaunpuriya Income: जौनपुर जिले की बेटी रोली जौनपुरिया की कमाई जानिए

बात करें अखिलेश वर्मा की कमाई की तो इनके कमाई के सोर्स है यूट्यूब, फेसबुक ,इंस्टाग्राम जहां से इनकी अच्छी खासी कमाई होती है। आज यह यूट्यूब से अगर बात करें तो महीने का 7 से 8 लाख रुपए कमाते हैं। और स्पांसर का अलग पैसा लेते हैं और वही इंस्टाग्राम से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

गांव के होकर यह लोग महीने का 10 से 12 लख रुपए कमा रहे हैं इससे बड़ा मोटिवेशन और क्या चाहिए। अखिलेश वर्मा कॉमेडी शो बहुत ही ज्यादा चर्चित है और एक सफल सोशल मीडिया इन्फुलेंसर है।  इनके वीडियो को पूरा जो गांव से बाहर गए हैं वह भी उनकी वीडियो को देखते हैं प्यार देते हैं आज उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।

इसे भी देखे

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version