Chhath Geet 2023: छठी माई ऊब जइहय, खेसारी लाल हुए छठ पूजा पर अपनी पत्नी से परेशान

By Vikash Pandey 2 Min Read

Chhath Geet 2023: भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का दूसरा छठ गीत रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि इस बार छठ 17 नवंबर को पूरे यूपी बिहार में मनाया जाएगा।इस समय भोजपुरी के सारे सुपरस्टार के छठ गीत (Chhath Geet) रिलीज हो रहे हैं। खेसारी लाल का यह छठ गीत सबसे अलग इसलिए माना जा रहा है कि इस गीत को लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi ) जी ने जो की दर्शक को काफी पसंद आ रहा है।

इस छठ गीत में दिखाया गया है कि पति-पत्नी में बहस हो रहा है। पत्नी बोल रही है कि मैं थोड़ा सज संवर लूं है, फिर खेसारी लाल बोलते हैं कि जल्दी चलो नहीं सुरुज बाबा डूब जायँगे। पति पत्नी का बहुत ही प्यारा वीडियो फिल्माया गया है। गाना और वीडियो दर्शक को बहुत ही पसंद आ रहा है। और गाने को 4 घंटे के अंदर 5 लाख व्यूवर्स मिल चुके हैं और साथ में लाइक की बात करें तो 55000 लाइक्स मिल चुके हैं।

इस गाने को म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने और इस गाने को आप खेसारी लाल के यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड (Khesari Music World) पर देख सकते है।

यह भी पढ़े: Bhojpuri Actress: कौन है वह तीन भोजपुरी एक्ट्रेस जिनकी लाइफ बदल गयी पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ काम करके

खेसारी लाल का यह दूसरा छठ गीत है इससे पहले इनका छठ गीत आया था गंगा किनारे और उसको भी दर्शक ने बहुत सारा प्यार रहे है और अब दूसरा गाना रिलीज हुआ इस गाने में उनके साथ अभिनय कर रही है आस्था सिंह (Aastha Singh) बनी हुई है। खेसारी की पत्नी (khesari lal yadav wife) के रोल में काफी जँच रही है और दोनों की जोड़ी बहुत ही सुपर लग रही है। गाने को डायरेक्ट किया है भीम लाल यादव जी ने।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version