Aashiq hoon: Mohsin Khan और Aneri Vajani की जोड़ी का मौसमी रोमांटिक गाना

By Vikash Pandey 3 Min Read

Bollywood : आशिक हूँ मैं कैसे बदल जाऊँगा जी हाँ आपको यह लाइन सुनी सुनी सी लग रही होगी . प्यार करने वाले और फिर प्यार में धोका खाने वालों के लिए यह लाइन सीधा दिल में लगती है , और उन्हें लगता है यह लिरिक्स मेरे दिल की बात है .और इसको फिर प्रेमी प्रेमिका को प्रेमिका प्रेमी को दिल की बात चाहे वह ख़ुशी ज़ाहिर करनी हो . या दुखी लग जाते है status लगाने . तो ठीक यह गाना भी मार्केट में आ गया है और बहुत ही ज़्यादा मात्रा में दर्शक इस गाने को प्यार दे रहे है .गाने का theme love में धोका मिलने के बाद आशिक के द्वारा जाहिर किया दर्द है.

Mohsin एक बार फिर अपने fans को किए खुश

मोहसिन खान और आनेरी वज़नी की जोड़ी का एक बेजोड़ रोमांटिक sad song रिलीज़ हुआ है. जा रहा हूँ याद रखना , वो चाँद कहाँ से लाओगी, बारिश , तेरी अदा , ऐसे तमाम दर्जनो हिट गाने में सबके दिलो पर राज करने वाले मोहसिन खान इस बार भी अपने fans को नाराज नही किए और बहुत ही अच्छा म्यूज़िक Video रिलीज किये .राज ब्राह्मण की आवाज़ और विक्की नगर की लिरिक्स का यह गाना fans को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दे यह गाना को अभी तक 77 lakh logo ने देखा और सुना है . वही 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया .

https://youtu.be/uKL8IWJ5Yyo

गाने की क्या है स्टोरी

आपको बता दे की गाने में लड़की लड़के को धोका देती है और दूसरे से शादी करने जा रही होती तो जब यह बात Mohsin खान को पता चलती है तो उसका दिल टूट जाता है . ग़ुस्से में जाहाँ लड़की की हल्दी हो रही होती है वहाँ आकर के ग़ुस्से में एक लेटर हवा में जहाज़ जैसे उड़ा देता है जो आनेरी बजनी मोहसिन को छोड़ते टाइम (Breakup टाइम) दी थी. गाना बहुत रोमांटिक painful है खास बात है की गाना मौसम के हिसाब से बनाया गया. जिससे उम्मीद है गाना सावन के महीने में खूब चलने वाला है. क्यूँकि प्रेमी प्रेमिका और प्यार में धोका खाने इस गाने पर reels बनाने वाले है. जिससे इस गाने को और प्यार मिलने के चान्स है.

यह भी पढ़े : मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकार्ड्स

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version