UP Assembly Election 2022 Results : अखिलेश यादव ने EVM पर लगाया आरोप

By Ratnesh Mishra 8 Min Read

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022 )के वोटो की काउंटिंग आज 8 बजे से शुरू हो गई हैं , अब तक के रुझानो में भाजपा उत्तर प्रदेश में 150 सीटों पर आगे चल रही है , वही समाजवादी पार्टी 73 सीटों से बढ़त बनाई है.
वही वोटिंग काउंटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने EVM पर आरोप लगाया है और EVM पर सवाल खड़े किए है ..

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पकड़ी गई वोटिंग मशीनो “ईवीएम ” पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उठाए सवाल: वाराणसी के डीएम से पूछताछ

UP Assembly का चुनाव सात चरण में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया . और वोटो की गिनती हो रही है . राजनैतिक पार्टियां और उनके नेता एकदम चौकन्ने हैं  . पूरे चुनाव में अभी तक कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है . सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से ड्यूटी दे रही है .

जब तक कि चुनाव के परिणाम आ नहीं जाते. इसी में हाल ही में वाराणसी में अखिलेश यादव ने ईवीएम से भरी ट्रक पकड़ने का दावा किए हैं .  अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने अपने बयान में कहा है कि ईवीएम मशीनों का मानना है . की यदि वोटिंग मशीन किसी स्ट्रांग रूम में भी रखी हो तो बिना प्रत्याशी के आप वोटिंग मशीनों को इधर से उधर भी नहीं कर सकते .  अगर आपको ईवीएम को यहां से वहां करना है भी तो जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उनकी जानकारी और उपस्थिति में होना चाहिए .

अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा की ईवीएम पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री घबरा गए वो डीएम को फोन करने लगे.
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतर कर काम किया है . उन्होंने कहा की 2022 के चुनाव में जनता भाजपा से नाराज हैं इसलिए भाजपा के लोगो में चुनाव हारने का डर बना हुआ है .

Exit Poll 2022 : उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार

एग्जिट पोल ( Exit Poll 2022 ) पर अखिलेश के बोल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा की ये जो एग्जिट पोल आए हैं ,  वो एग्जिट पोल ये साबित करना चाहते हैं की भारतीय जनता पार्टी जीत रही है . जिससे अगर वह चोरी भी करे तो वह भी ना पता चले की उन्होंने चोरी की है . इसी के साथ उन्होंने कहा की अगर हमने वोट दिया है तो मैं अपने नवजवानों से अपने किसानों से कहूंगा की ये हमारी जिम्मेदारी बनती है की वोट को हम बचाए.

इसके साथ ही उन्होंने कहा की अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहा से आएगा यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है  . साथ ही उन्होंने कहा की मैने कई बार कहा है की उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है . इसके बाद जनता को क्रांति करनी पड़ेगी तभी बदलाव आएगा.  साथ ही उन्होंने कहा की जो भारत के सच्चे सिपाही हो जो भारत के सच्चे मीडिया वाले हो वो आगे आए और लोकतंत्र को बचाने का काम करे.  इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के लोगो से कहा की जब तक काउंटिंग न हो जाए तब तक नज़र रखें उन्होंने कहा की अब ईवीएम पकड़ी गई है  , तो अधिकारी भी कोई न कोई बहाना बताएंगे . उन्होंने कहा की अगर ईवीएम को ले जाना था तो फ़ोर्स के साथ ईवीएम को क्यू नही ले जाया गया। यह लोकतंत्र के लिए संकट का समय है.

  • UP Assembly Election 2022 Latest News
  • Latest Update UP Assembly Election Results

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया समाजवादी कार्यकर्ताओं को दी सलाह

इसी के साथ उन्होंने बरेली की घटना का भी खुलासा किया . उन्होंने कहा की बरेली में नगर पालिका के एक कचरे की गाड़ी में
जिसका नंबर भी उन्होंने दर्ज कराया उन्होंने खुलासा किया की कचरे की गाड़ी में तीन सील पैक बक्से मिले . जिसमे मोहरे बैलेट पेपर और चुनाव से संबंधित कुछ कागज थे. इसके साथ ही उन्होंने सोनभद्र की भी घटना का खुलासा किया . उन्होंने कहा की जब लोगो को संदेह हुआ तो लोगो ने एस डी एम को रोका और एस डी एम चुनाव संबंधित समान ले जाते हुए पकड़े गए.  उन्होंने कहा की लखनऊ से फोन आ रहे है जहा से भाजपा हार रही हो वहा पर काउंटिंग थीमी हो . और रात तक काउंटिंग लेकर जाए.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को काउंटिंग बूथ पर नजर रखने के लिए कहा .  इसके साथ ही समाजवादी के कार्यकर्ता जगह-जगह काउंटिंग बूथ पर भारी संख्या में मौजूद मिले. जब अखिलेश यादव ने ऐसे आरोप लगाए तो वाराणसी के डीएम ने बताई पूरी कहानी.

आरोपों पर क्या बोले वाराणसी के डीएम

वाराणसी के वर्तमान डीएम ने बताया की कल वाराणसी में वोट काउंटिंग के जो कर्मचारी है . उनकी सेकेंड ट्रेनिंग है यूपी कालेज में हैंडसन प्रशिक्षण के लिए उनकी ट्रेनिंग है इसलिए ईवीएम मशीन ले जाई जा रही थी .
उन्होंने बताया की उन कुल ईवीएम मशीनों की संख्या 20 थी . जिसे पिकअप गाड़ी में ले जाया जा रहा था . कोई ट्रक नहीं था मामूली से पिकअप थी जैसी की होती हैं . और उन्हें कुछ लोगो द्वारा रोका गया और उन्हें गलतफहमी हुई की यह पोल्ड ईवीएम है . और वे धीरे धीरे काफ़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए .  जिसके लिए वहा सारे मजिस्ट्रेट आए सारे , अधिकारी आए , और उनको समझाया लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वो बात नहीं माने इसलिए वहा पर सभी राजनेतिक पार्टियों के अध्यक्ष को और सभी प्रत्याशियों को वहा बुलाया गया.
और उनको अस्पष्ट रूप से समझाया गया की जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वो ट्रेनिंग की ईवीएम थी .

और पकड़ी गई ईवीएम मशीन और वोटिंग वाली ईवीएम मशीन दोनो के गोदाम अलग है .  इनमें और उनमें कोई कलेक्शन नहीं है ये सारी चीजे अस्पष्ट की जा रही है . इसके साथ ही उन्होंने बताया की यहां पर कुछ लोगो का आरोप है की प्रशासन जांच करवाने में सक्ति बरत रहा है जो की बिल्कुल भी गलत है . उन्होंने बताया की काउंटिंग के पहले इन सभी मशीनों का नम्बर नोट करा दिया गया था.  जो की आज भी लोगो के सामने है डीएम ने बताया की वोटिंग मशीन और प्रशिक्षण वोटिंग मशीन दोनो में अन्तर होता है.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि कल की काउंटिंग ( UP Assembly Election Counting)  बिना ईवीएम मशीन के ही करा दी जायेगी.  साथ ही उन्होंने कहा की गाइड लाइनों का पालन करते हुए ही ईवीएम को ले जाया जा रहा था .

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version