Bhojpuri Gana: नेहा राज और बुलेट राजा की आवाज ने यूपी बिहार लगाई आग

By Ratnesh Mishra 3 Min Read

Bhojpuri Video: जैसा कि हम सब जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा जगत आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है अगर देखा जाए तो आम सिनेमा जगत के मुकाबले भोजपुरी सिनेमा के गाने हमेशा ही यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं।
हाल ही में एक ऐसा गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने के साथ-साथ यूपी बिहार की गलियों में धूम मचा रहा है, जिसका टाइटल है “आज भर ढील दा ढोढ़ी जानि छील दा” इसी गाने पर यूपी बिहार की हर बारातो में ठुमके लग रहे हैं।

बता दें की भोजपुरी का यह गाना ढोढ़ी जानि छील दा यूपी बिहार की बारातों में खूब बज रहा है इसके साथ ही दूल्हे दुल्हन का इस गाने पर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता हुआ दिखाई पड़ा है, जिसमें दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ इस गाने पर खूब ठुमके लगा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

फिल्म पुष्पा का कॉपी बताया जा रहा है गाना 

“Aaj Bhar Dhil Da Dhodi Jan Chhil Da” ढोढी जानि छील दा की अपार सफलता के बाद भोजपुरी के बड़े चेहरे में इस गाने को तोड़ मरोड़ के गा रहे हैं, बता दें कि इस गाने की म्यूजिक साउथ फिल्म पुष्पा “Pushpa” के गाने “श्रीवल्ली” से काफ़ी मिलती-जुलती है, बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं इसके बावजूद भी यह गाना यूट्यूब के टॉप म्यूजिक सेक्शन में सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, और इस गाने को अभी तक 6000000 (60 Million) से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है,

भोजपुरी का यह गाना “आज भर ढील दा (Dhodhi Jan Chhil Da) किसी बहुत बड़े सुपरस्टार का गाना नहीं है । इसके बावजूद भी 2 महीनों से लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, बता दें कि इस गाने को निर्मल योगेश जी ने लिखा है इसके साथ ही बुलेट राजा और नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज से इस गाने को सजाया है।
यह गाना यूपी बिहार में सुनामी की तरह फैल रहा है इस गाने पर लड़के लड़कियां औरतें सभी ठुमके लगा रहे हैं इसके साथ ही यह गाना Instagram पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढे : Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली ने किया खेतों में खुलेआम रोमांस, फैंस के छूटे पसीने

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version