Kamal Hasan Best Movie: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हसन आज 7 नवंबर 2023 को अपना 69वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। आज हम आपको कमल हासन के जीवन की 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताने वाले है। इनके बर्थडे स्पेशल पर जानते है कौन सी ऐसी फिल्मे हैं जो इनके लाइफ की सुपर डुपर हिट रही। आपको बता दे कमल हासन एक्टर के साथ फिल्म राइटर, डायरेक्टर ,प्ले बैक सिंगर भी है।
Papanasam (2015 ) – Best Movies of Kamal Haasan
कमल हासन की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। इनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। जीतू जोसफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म मलायम फिल्म दृश्यम की रीमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Vikram (2022) – Kamal Hasan Best Movie
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इनके साथ इस मूवी में विजय सेथुपती, मईना नंदिनी है। फिल्म ने पहिले ही दिन 66 करोड़ का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया था। कमल हासन की फिल्म विक्रम को डायरेक्ट लोकेश कंगाराज ने किया है।
Nayakan (1987) – Best Movies of Kamal Haasan
1987 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म नायकन कमल हासन की सबसे हिट फिल्मो में से एक है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मनी रतनाम जी ने किया था। यह बॉम्बे अंडरवर्ल्ड के बेस्ड पर बनाई गई फिल्म है। इस फिल्म के लिए कमल हासन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। नायकन फिल्म ने कई सारे अवार्ड जीते है। यह इनकी जीवन की सुपरहिट फिल्मो में से एक है।
यह भी पढ़ें: निरहुआ की तीन ऐसी फिल्में जिन्हें देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू
Dasavathaaram (2008) – Best Movies of Kamal Haasan
के स रविकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म दशावतारम कमल हासन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है। इस फिल्म की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट स्वयं इन्होने लिखी है। यह सिनेमाघरो में १०० दिन तक अच्छा बिज़नेस की थी। इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
Anbe Shivam (2003) – Kamal Hasan Best Comedy Film
2003 में रिलीज हुई कमल हासन की अंबे शिवम् एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को भी इन्होने ही लिखा था। अंबे शिवम् एक तमिल फिल्म है इस फिल्म डायरेक्टर सुन्दर सी है। यह फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर,बेस्ट फिल्म,बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म को स्पेशल जुरी अवार्ड मिला है।
अगर आप कमल हासन के फैन है और एक्शन ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह Best Movies of Kamal Haasan फिल्म जरूर देखें।