योगी vs अखिलेश कौन बनेगा उत्तर प्रदेश अगला CM, किसको करे Vote ..?

6 Min Read

हर कोई जानना चाहता है की इस बार CM  कौन बनेगा । योगी vs अखिलेश कौन बनेगा उत्तर प्रदेश अगला  मुख्यमंत्री, किसको करे Vote .. किसको करेंगी जनता वोट , क्या 2022 के यूपी चुनाव में अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ को हरा पाएंगे?

योगी vs अखिलेश

आज के नेता क्या सच में जितने के बाद जनता की सेवा करते है ..?

Up का चुनाव सर पर है । सारी पार्टियां सक्रिय रुप से कार्य कर रही है । लेकिन तभी तक जब तक चुनाव हो नहीं जाता । अभी आपको सड़कों पर बाजारों में गावो और गलियों में हर जगह हर पार्टी के कार्यकर्ता नजर आएंगे ।

लेकिन कब तक जब तक चुनाव हो नहीं जाता। क्या आप जानते हैं कि हमारे यहां की राजनीति कैसे होती है ।
नहीं ना , आईए हम आपको बताते हैं। सारी पार्टियां एक दूसरे पर उंगली उठाएंगे । एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे।
कोई धर्म की बात करेगा , तो कोई जातिवाद की बात करेगा। 

लेकिन जनता बहुत भोली है , इसे जो दिखाया जाता है , जो बताया जाता है यह वही मान लेती है।  कुछ लोग तो जातिवाद के चक्कर में  , कि फला व्यक्ति हमारी बिरादरी से है,  हम तो उसी को वोट करेंगे।

अब वो व्यक्ति चाहे जैसा हो  उसने मंच पर आकर यह कह दिया कि , फला जाति का शोषण हो रहा है । इनके लिए किसी सरकार ने आज तक कोई कार्य नहीं किया है। जो अब मैं करना चाहता हूं।
तो वही पर कुछ लोग धर्म की बात करते हैं । चुकी उनको पता है , की जनता भोली है इसको हम इसी में उलझा के रखेंगे। और ये कभी विकास की तरफ ध्यान नहीं देती हम इनका वोट ऐसे लेते रहेंगे।

एक आम आदमी को किस पार्टी या नेता को vote देना चाहिए


 मैं आप लोगों से यही कहूंगा की आप सबको खुद सोचना पड़ेगा। किसी विशेष धर्म किसी विशेष समुदाय या फिर किसी विशेष जाति के नेताओं को नहीं चुनना है।
आपको उसे चुनना है , जो आपके बातो को सुन सके , जो चुनाव जीतने के बाद आप सबसे मिल सके।
क्योंकि गलती से भी अगर आपने गलत नेता चुन लिया। तो फिर 5 वर्ष की लिए आपको दर दर भटकना पड़ जाएगा।

अच्छा आप खुद से सोचिए की क्यू सारी पार्टियां जनता की सेवा करने के लिए परेशान हैं
यहां खुद का बेटा और बहू भी आपकी सेवा तभी करते हैं जब तक की आपके पास धन है।
वही कुछ बच्चे निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।

Video क्या 2022 के यूपी चुनाव में अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ को हरा पाएंगे?

राजनैतिक पार्टिया क्या हमारा इस्तेमाल करती है …?

लेकिन ज्यादातर लोगों का स्वार्थ ही होता है , तो ये राजनैतिक पार्टिया और नेता हमें क्यू पूछेंगे ।
क्युकी इसमें इनका स्वार्थ है वो केवल और केवल हमारा इस्तेमाल करते हैं ।
ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार से ऊंचाई पे चढ़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है ।
तो हमें इस्तेमाल करने वाले नेताओं से बचना है । और एक अच्छे और ईमानदार नेता को वोट करना है ।

Yogi vs Akhilesh vs Mayawati

Read सोराँव विधानसभा से जनसत्ता पार्टी के उम्मीदवार ने जमुनाप्रसाद अपना दल पर लगाए आरोप

क्यूंकि मैं भी जानता हूं आप भी जानते हैं। कि ना तो कोई ऐसा समुदाय है ना तो कोई ऐसी जाती है जो परेशान न हो। इसलिए सरकार का बदलना भी उतना ही जरूरी होता है जितना की तावे पे रखी रोटी

जैसे तावे पर रखी रोटी को अगर ना पलटा जाए तो वह जल जाती है ठीक उसी प्रकार से सरकार भी बदलती रहनी चाहिए। क्युकी एक सरकार काफ़ी समय तक रहने पर वह अपनी मनमानी भी कर सकती है। इसलिए लोग भड़काऊ भाषण दे कर , जनता को बहलाना चाहते हैं जिसे जनता नहीं समझ पाती और आपस में भिड़ जाती है ।

लोग अपने परिवार में अपने समाज में बुरे बन जाते गाली गलौज, मार- पीट पर उतर जाते हैं राजनीति को लेकर ।
पर इन्हें इस बात की भनक जरा सी भी नहीं होती । की जिस नेता या जिस पार्टी के लिए ये यह सब कर रहे हैं ।
वो इनको जानते तक भी नहीं।

निष्कर्ष (योगी vs अखिलेश)

मैं यही कहूंगा की चुनाव के चलते , आप सब अपने आपसी संबंध ना खराब करे । पार्टियां वोट लेकर चली जाएगी ।
आपको बेवकूफ बनाकर। क्युकी वो जनता से ही तो राजनीति करते हैं ।
आप बहुत सोच समझ कर वोट करे। क्युकी हर व्यक्ति को आजादी है। की वह अपने मनमाफिक अपनी आजादी से किसी को भी वोट कर सकता है।

यदि आप वोटर हैं तो आप किसी के दबाव में आकर या किसी लालच में आकर अपने बेहद कीमती वोट खराब ना करे।धन्यवाद🙏🏻

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version