गुलशन यादव ने राजा भैया पर किडनैपिंग और बूथ कैप्चरिंग लगाए आरोप

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण में शाम पांच बजे तक 55.93% फीसदी वोटिंग ,वोटिंग के बाद कुंडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने राजा भैया पर लगाए आरोप।

 आपको बता दें कुंडा विधानसभा में जो कि राजा भैया आज 29 सालों से निर्विरोध विधायक बनते आ रहे हैं।
लेकिन इस बार उनके विरोध में समाजवादी पार्टी से गुलशन यादव ने कुंडा विधानसभा से टिकट ले लिया।

आपको बता दें कि की आज 27 फरवरी को जब वोट पर रहा था लगभग 4 बजे के क़रीब गुलशन यादव ने मीडिया के सामने राजा भैया पर आरोप लगाया है की उनके गुर्गों ने बूथ पर दबंगई करते हुए।
वोटिंग में छेड़छाड़ की है और गुलशन यादव के एजेंट को पीटा भी है।

राजा भैया पर बूथ पे छेड़छाड़ और बूथ कैप्चरिंग का आरोप।

आपको बता दें कि केवल इतना ही नहीं गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को इसका जिम्मेदार ठहराया है गुलशन यादव ने कहा की राजा भइया ने ही अपने कुछ गुंडों को भेजकर बूथ कैप्चरिंग करवाया है।

गुलशन यादव ने मीडिया के सामने आकर राजा भैया पर यह आरोप लगाया, कि इनके कुछ गुर्गे लाठी-डंडे और बंदूक से मेरे ऊपर पर हमला किया । मुझे जान से मारने की कोशिश की । मेरी कार के शीशे भी टूट गये हैं।

Read राजा भैया को कुंडा से हरा पाएंगे गुलशन यादव..?

राजा भैया पर किडनैपिंग का आरोप

गुलशन यादव ने राजा भैया परआरोप लगाया है कि राजा भैया ने बूथ एजेंट को किडनैप करके उसके साथ मारपीट की और उसे रास्ते में फेंक दिया।
इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि कुंडा का पूरा पुलिस प्रशासन राजा भैया से मिला हुआ है।
और गुलशन यादव की कोई सुनवाई नहीं हो रही है

योगी आदित्यनाथ से राजा भैया के अच्छे संबंध का आरोप।

गुलशन यादव ने उन पर आरोप लगाया है कि (बाबा) यानी योगी आदित्यनाथ से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के संबंध अच्छे हैं इसलिए सब कुछ योगी आदित्यनाथ और राजा भैया के इशारे पर हो रहा है

15 बूथों पर दोबारा मतदान की मांग

दोस्तों आपको बता दें कि गुलशन यादव कुंडा विधानसभा के 15 बूथों पर दोबारा मतदान होने की मांग की है।
उन्होंने राजा भैया पर कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग की है।

राजा भैया पर पैसा और शराब बाटने का आरोप।

गुलशन यादव ने  आरोप लगाया है की यह हार के डर से पैसा और शराब बाट रहे हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पास जब कोई बस नहीं है , तब उनके मकान के बाहर बस कहां से आई ये उनसे कोई नहीं पूछ रहा।
रातों रात पैसा और शराब बाट रहे हैं उनपे कार्यवाही क्यू नही हो रही है।
गुलशन यादव ने कहा है कि पूरा पुलिश प्रशासन  के साथ मिला हुआ है । और उनके पक्ष में वोटिंग करा रहा है।

गुलशन यादव ने मीडिया के सामने अपनी जान को खतरा बताते हुए 15 बूथों पर फिर से वोटिंग होने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पुलिस प्रशासन सब रघुराज प्रताप सिंह से मिला हुआ है ।और सपा को हराने की नीयत बनाई हुई है ।

Gulshan Yadav accuses Raja Bhaiya of kidnapping and booth capturing Interview

दोस्तों इस विषय पर आप लोग कमेंट बॉक्स में अपना विचार जरूर रखिएगा।

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version