आज फिर हम आप के बीच आप सब को यूपी का माहौल बताने आए हैं।
यूपी का चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। जिस तरह से राजनीति की बड़ी बड़ी पार्टियां बड़े बड़े नेता यूपी का दौरा कर रहे हैं।
लेकिन इस बार कुंडा विधान की सीट भी काफी चर्चे में है अब वहा भी चुनाव एक तरफा नहीं रहा। Akhilesh Yadav New Controversy : राजा भैया अखिलेश यादव पर भड़के
कौन है राजा भइया के विरोधी
हम आपको बता दें। की 29 सालों से लगातार कुंडा विधानसभा से निर्विरोध विधायक हो रहे राजा भैया को इस बार उनका विरोधी मिल गया है। और यह विरोधी कोई आम विरोधी नहीं बल्कि कुंडा से ही राजा भैया के जान पहिचान के गुलशन यादव हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि गुलशन यादव कभी राजा भैया के खास आदमी हुआ करते थे।
लेकिन कुछ विवादो के चलते दोनों के बीच में अब दरार आ गई है, और यह दरार इतनी ज्यादा है की
दोनों एक दूसरे के विपक्ष में चुनाव लड़ रहे हैं।
अखिलेश ने राजा भइया पर साधा निशाना
गुलशन यादव को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने पर। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अखिलेश यादव कुंडा विधानसभा में आकर गुलशन यादव का प्रचार प्रसार भी किया।
यहां पर अखिलेश यादव जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया पर निशाना साधते हुए कहा । कि यहां पर कुछ लोग हैं जो अपनी दबंगई से यहां पर लगातार विधायक बनते आ रहे हैं।
लेकिन अब उनकी दबंगई नहीं चलेगी ।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग साइकल के सामने वाला बटन दबाकर गुलशन यादव को भारी मतों से विजई बनाएं।
अखिलेश के भड़काऊ बयान
साथ ही साथ अखिलेश यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी को वोट दे कर ,
आप विपक्षी पार्टियों पर कुंडा में कुंडी लगाने का काम करो।
अखिलेश यादव ने कहा की मैं कुंडा को कुंडी बना दूंगा।
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी काफी टिप्पणी की और
जनता को दिलासा दिलाया की समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने पर वो आपके सपनों को पूरा करने का काम करेगी।
लेकिन ये टीका टिप्पणी का दौर अभी खत्म नहीं होता।
जब कुंडा को कुंडी बनाने की बात रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया तक पहुंची तो उन्हें यह बात कतई बर्दाश्त नहीं हुई।
Read More गुलशन यादव ने राजा भैया पर किडनैपिंग और बूथ कैप्चरिंग लगाए आरोप
अखिलेश पर भड़के राजा भइया
कुंडा में कुंडी लगाने वाले भाषण पर राजा भइया ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ,
कुंडा में चल रही एक रैली के दौरान यह बात कही।
की कुछ लोग बाहर से यहां आकर कुंडा को कुंडी बनाने की बात करते हैं।
जिन लोगों को प्रचार करना है वो अपना प्रचार करे।
लेकिन कुंडा को कुंडी बनाने वाली अपमान जनक बाते यदि कोई करता है तो
यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी माई के लाल में इतना दम नहीं की वह कुंडा को कुंडी बना दे।
तो कहने का मतलब की कुंडा का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है।
अब देखना ये है कि आखिर कुंडा की जनता किसको वोट करती है।
अगर देखा जाय तो कुंडा में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की फैन फॉलोइंग कम नहीं है ।
लेकिन उनके विपक्ष में गुलशन यादव को भी जनता भली भांति जानती हैं।
लेकिन जनता किसे वोट करेगी और किसको विधायक बनाएगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।
तो दोस्तों आपको क्या लगता है अपना विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं