कँगना रनौत ने सलमान खान से फिर से लिया पंगा, उनके शो Bigg Boss में ही किया Roast

By Vikash Pandey 2 Min Read

आपको बता दें Bigg Boss का नया सीजन शुरू हो गया है| और वीकेंड के पहले वीक में कंगना रनौत अपने फिल्म Tejas का प्रमोशन करने सलमान खान के शो में आयी थी।Bigg Boss 17 के वीकेंड के वार में कंगना रानौत ने सलमान खान के Host को Rost करते दिखी.

 

सलमान खान और कंगना रनौत

हमेशा से विवादों में रही कंगना सलमान से गीले शिकवे भुला कर अपने फिल्म का प्रचार करने इंडिया के सबसे बड़े शो Bigg Boss के घर पर आई है.

कंगना रनौत सलमान की नकल कर रही थी. जैसे सलमान खान जब कोई नया सेलिब्रिटी उनके शो में आता है तो वह इंट्रो कराते है. ठीक कंगना भी करने की कोशिश करती है. weekend Ka Vaar में आपको बड़ा मजा आने वाला है।

Bigg Boss 17: 90 दशक की हॉट अदाकारा Mamta Kulkarni की एंट्री

Kangana Ranaut On weekend ka vaar

इस वीकेंड में आपको Salman Khan खूब एंटरटेनमेंट मस्ती करते दिखेंगे। प्रोमो में देखने को मिल रहा है को सलमान खान कंगना के साथ खूब मस्ती किए है। हर बार की तरह सलमान आपके गेस्ट के साथ गेम खेलते है। उनके साथ भी भाई जान ने गेम खेला है। सलमान और कँगना ने एक साथ हाथ पकड़ के डांस भी किया है।

कंगना ने बिग बॉस के Contensant  को dancing का टास्क दिया है जैसे प्रोमो में देखने को मिल रहा है। यह वीकेंड का वार आप देखना ना भूले आपको मजा जरुर आयेगा।

बिग बॉस जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है. Contenset में लड़ाई झगड़े शुरू हो गये. TRP बढ़ानी है तो यह लड़ाई झगड़े करने पड़ते है. बिग बॉस 17 में इस समय सबसे ज्यादा चर्चित में मुन्नवर फारुकी चल रहे है।

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version