Bhojpuri Film: पवन सिंह की आने वाली फिल्म Har Har Gange 20 अक्टूबर को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दशहरा के पर्व पर रिलीज हो रही Har Har Gange क्या कर पायेगी बॉक्स ऑफिस पार धमाल आइये जानते है।
Har Har Gange Movie Star Cast
बात करें इस फिल्म के Star Cast की तो पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ फीमेल लीड रोल में स्मृति सिन्हा (Smriti Sinha) है। भोजपुरी के चुलबुल स्टार अरविंद अकेला कल्लू भी Har Har Gange मूवी में नजर आएँगे। इस फिल्म के डायरेक्टर है चंदन उपाध्याय।
Har Har Gange Movie Song
पवन सिंह की इस फिल्म में गाने अभी रिलीज नहीं किया गया है। हर हर गंगे मूवी का थीम सॉंग जो बैकग्राउंड में चल रहा है वही एक गाना लॉंच हुआ है। बात करें इस फिल्म में किस राइटर के गाने देखने को मिलेगा। प्यारेलाल यादव कवि जी,राकेश निराला , रौशन सिंह विश्वास, शशि बावला के लिखे गाने फिल्म में सुनने को मिल सकते है। हर हर गंगे मूवी में संगीत की बात करें तो भोजपुरी के टैलेंटेड संगीतकार को काम दिया गया है। मधुकर आंनद , ओम झा, छोटे बाबा जैसे नाम शामिल है.
नीलकमल सिंह ने भोजपुरी के पॉवर स्टार ट्रेंडिंग स्टार को किया पीछा
Har Har Gange की कहानी
साल 2023 से ही हर हर गंगे मूवी की चर्चा शुरू हो गई थी। भोजपुरी की सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक फिल्म हर हर गंगे को बताया जा रहा है. Har Har Gange Trailer देख के अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में एक्शन भरपूर मिलेगा। फिल्म में गंगा माँ को साफ करने का वादा किया जा रहा हैं। फिल्म का ट्रेलर देख के कह सकते है यह एक देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म में पॉवर स्टार पवन सिंह का पॉवर एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में एक से बढ़ के dialogue भी देखने को मिल रहे है।
भोजपुरी जगत से जुडी हर छोटी बड़ी खबर के लिए हमें फॉलो करें vfslive.in