Bhojpuri: अगर आप भोजपुरी गाने के शौकीन होंगे तो अपने नीलकमल सिंह का गाना(Neelkamal Singh Song) जरुर सुना होगा. आज हम बात करेंगे की कैसे नीलकमल सिंह ने अपनी गायकी से भोजपुरी जगत के स्टार को पीछे कर दिया है.
भोजपुरी गाने को आज यूपी बिहार झारखंड नहीं बल्कि और भी शहरों में सुना जा रहा है. भोजपुरी में डेली नये रिकॉर्ड बन रहें है. आज हम बात करेंगे की नील कमल ने ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बनाया की खेसारी लाल और पवन सिंह भी पीछे हो गये.
नीलकमल का गाना पहुंचा ट्रेंडिंग
भोजपुरी में रोज हज़ारो गाने रिलीज हो रहे है. कुछ स्टार के गाने भी डेली यूट्यूब पर रिलीज होते है. लेकिन आज के समय में देखा जाये तो यूट्यूब का किंग कोई है तो वह नीलकमल है. मार्केट में इनके दर्जनों गाने हिट हुए है. अभी हाल में ही नीलकमल सिंह का गाना पगली देखावे अगरबत्ती रिलीज हुआ . देखते ही देखते गाने को इतना प्यार मिला की 2 Crore लोग सुन लिए. यही नहीं इस गाने ने रील्स बनाने के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये लाखों रिल्स इस गाने पर बन गये है.यह गाना 1 हफ़्ते से ट्रेडिंग में चल रहा है. जब अक्षरा सिंह पवन सिंह के प्यार को पाने के लिए भूखी थी
नीलकमल सिंह भोजपुरी का उभरता सितारा
ट्रेंडिंग स्टार और पॉवर स्टार भी इस समय इनसे पीछे चल रहे है. क्योंकि गाने के हिट की बात करें तो 10 में 8 गाने नीलकमल सिंह के बज रहे है. इस समय भोजपुरी में सबसे ज्यादा कोई सुना और देखा जा रहा है तो वह नीलकमल सिंह. इनके गाने कि खास बात है इनके वीडियो की शूटिंग जो इन्हें सबसे अलग बनाती है.
आज के टाइम में अगर आप यूट्यूब के ट्रेंडिंग सेक्शन में जाके देखेंगे 10 में से 5 गाने नीलकमल के है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की क्यों नील कमल सिंह कैसे सारे सिंगर को पीछे कर दिये है. आज नीलकमल सिंह के लाखों चाहने वाले है.