Bhojpuri Trending News: एक बिहारी सौ पर भारी यह कहावत तो आपने सुना ही होगा । ये लाइन को सही साबित कर दिखाया है भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार नीलकमल सिंह ने । इन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो सिर्फ सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं पूरे विश्व में चर्चा का विषय है। आइये आपको बताते है नीलकमल सिंह ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है ।
पूरे भारत में एक नंबर पर नीलकमल सिंह
आपको बता दें नीलकमल सिंह का गाना (Neelkamal Singh Song ) पगली दिखावे अगरबत्ती पूरे भारत में ट्रेंडिंग के नंबर एक पर ट्रेंड पर चल रहा है। यह गाना काफी दिन से एक पर ट्रेंड कर रहा है। नीलकमल सिंह ने पवन सिंह (Pawan Singh) को ही नहीं हनी सिंह (Honey Singh) को भी पीछे छोड़ दिया है। हनी सिंह का Kalaaster 2 नंबर पर है और पवन सिंह का गाना कलकतिया राजा 3 नंबर पर है । इस रिकॉर्ड्स से नीलकमल की चर्चा पूरे भारत में हो रही है ।
पूरे विश्व में दो नंबर पर पहुँचे नीलकमल सिंह
इनका गाना इंडिया के ट्रेंडिंग सेक्शन पर नंबर पर है तो पगली दिखावें अगरबत्ती पूरे विश्व में 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है । नीलकमल भोजपुरी में इस सबसे सबसे ज्यादा गाने हिट दे रहे है। और इतने बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाते जा रहे है । आने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार में इनकी भी गिनती होनी शुरू हो गई है ।
यह भी देखें: Pawan Singh बने साल २०२३ के नंबर वन सिंगर, सबको किया पीछे
Pagli Dekhave Agarbatti Song
बात करें नीलकमल के इस हिट हो रहे है गाने की अभी तक इस गाने को यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देख रखा है। नीलकमल के साथ इस में फीमेल एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता है । गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी और म्यूजिक दिये है शुभम् राज । ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है । दर्शक इस गाने को भर भर के प्यार लूटा रहे है । अभी तक इस गाने पर 25 लाख से ज्यादा रिल्स बन चुके है । इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है आप।