इंडिया vs पाकिस्तान Asia cup 2022 मैच से पहिले भारत की प्लेइंग 11 का हुआ घोषणा

3 Min Read


भारत Pakistan मैच से पहिले भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बहुत बड़ा सरदर्द है की किसको बैठाए और किसको खिलाये. दोस्तों Highvoltage मैच से पहिले आईये जानते है पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में कौन कौन खेल सकता है.


रोहित के साथ ओपनिंग कौन कर सकता है .

दोस्तों सबसे बड़ा सवाल है रोहित शर्मा के साथ आखिर ओपन कौन करेगा . क्यूँकि केएल राहुल पिछले कुछ दिन से चोटिल थे तो भारतीय Managemant ने विराट कोहली , सूर्या कुमार यादव और ऋषभ पंत से ओपन कराके try कर चुके है उस लिस्ट में सूर्याकुमार ने अपना काम करके भी दिखाया. लेकिन KL राहुल अब वापस चुके है और वह इस टाइम भारत के उप कप्तान भी है तो उनका खेलना बिल्कुल तय है.
तो हम सब उम्मीद लगा सकते है की रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही ओपन कर सकते है .

मिडल ऑर्डर में विराट कोहली को दिखाना होगा दम

3re number विराट कोहली का खेलना तय है और आज का मैच उनके लाइफ का सबसे बड़ा मैच है. आज वह अपना 100वाँ t20 international match खेलने वाले है. काफी दिनो से विराट का बुरा दौर चल रहा है . हर किसी की निगाहे विराट कोहली पर है देखते है विराट का बल्ला चलता है की नहीं.

No.4 दम दिखाएँगे सूर्यादादा

सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है उनसे ओपनिंग भी कराई जा सकती है . अगर उनसे ओपनिंग नही कराई गयी तो उनका 4 number पर खेलना तय है

पाकिस्तान मैच से पहिले ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन इन कौन आउट बना सबसे बड़ा सिरदर्

रोहित राहुल विराट और सूर्याकुमार यादव के नम्बर 5 पर किसको खेलने का मौका मिलेगा यह कहना थोड़ा कठिन है . क्यूँकि ऋषभ पंत का रोल फ़िनिशर का है और आज कल दिनेश कार्तिक की बैटिंग आप देख ही रहे है. अब अगर दोनो खेलते है तो फिर हार्दिक का खेलना तय है फिर रवीन्द्र जडेजा को बैठाया जा सकता है लेकिन यह बहुत मुश्किल है की जडेजा और हार्दिक टीम से बाहर हो तो हम 5-6-7 नम्बर में पर ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक , हार्दिक पण्ड्या और जडेजा को खेलते देख सकते है.

भुवनेश्वर कुमार के साथ किसको मिलेगा टीम में मौका

दोस्तों भुवनेश्वर कुमार के साथ बॉलिंग का 3 option और बचता है एक तो यूजी चहल का खेलना फिक्स है . अर्शदीप और आवेश खान में से कोई एक तेज गेंदबाज को मौका मिलेगा.
अश्विन या रवि बिशनोई में से कोई एक खेल सकता है पिच की कंडिशन को देखते हुए.

(Ind Vs Pak Match) भारत की प्लेइंग 11 Asia Cup 2022
Rohit Sharma(c)
Kl Rahul (Vc)
Virat Kohli
Surya Kumar Yadav
Hardik Pandya
Rishabh Pant/Dinesh Karthik
Ravindra Jadeja
Bhuvneshwar Kumar
R Ashwin / Ravi Bisnoi
Yuzi Chahal
Arshdeep Singh / Awesh Khan

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version