Pawan , Akshara & Khesari Lal Controversy: भोजपुरी में नया विवाद

By Ratnesh Mishra 6 Min Read

 

Pawan Singh , Akshara & Khesari Lal Yadav Controversy: गाने को हिट करने के लिए आपस में क्यों भिड़ जाते है ये दो बड़े भोजपुरी सुपरस्टार ,जानिए असली वजह

Pawan Singh , Keshari Lal Yadav & Akshara Singh Song

क्यू बदनाम है भोजपुरी..?

क्या आप जानते हैं की भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री अपने कुछ सितारों के चलते हमेशा विवाद में ही रहती है । और अगर देखा जाय तो अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिल्मो से ज्यादा एल्बम बनाएं जाते हैं । और इन्ही एल्बमो के चलते भोजपुरी इंडस्ट्री विवादो में रहती है । यहां पर कोई सिंगर किसी का भी गाना चुरा कर गा देता है ,और खुद को स्टार समझने लगता है। और तो और यहां पर कोई एक्ट्रेस किसी एक्टर पर तो कोई एक्टर किसी एक्ट्रेस पर इल्जाम लगाते रहते है।

पवन खेसारी विवाद में उलझी अक्षरा सिंह

अभी कुछ साल पहले पवन सिंह और अक्षरा सिंह जो कि भोजपुरी की बहुत ही खूबसूरत जोड़ी हुआ करते थे।
कुछ विवादों के चलते दोनों अलग हो चुके हैं।

ये दोनों चेहरे जो कि काफी मशहूर है अब शायद ही एक साथ कभी नजर आए।
विवादों के चलते अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ काम ना करके ,भोजपुरी के ही स्टार खेसारी लाल यादव के साथ इन दिनों नजर आ रही हैं।कभी ऐसा भी दौर था जब इन दोनों के बीच में भी विवाद हुआ था। और यह दोनों साथ में काम नहीं कर रहे थे।

खेसारी अक्षरा साथ आए नज़र

हाल ही में “पानी पानी” एल्बम से खेसारी और अक्षरा दोनों ने फिर से अपनी शुरुआत की है।
जो कि एक हिंदी एल्बम का भोजपुरी वर्जन हैं। इसके बाद यह दोनों काफी गानों में एक साथ नजर आए । इन दिनों होली के एल्बम भी दोनो साथ में ही कर रहे हैं।

Read More Nirhua और Amrapali Dubey की जोड़ी 2022 की होली में मचाएँगे गर्दा

खेसारी अक्षरा का नया गाना “बवाल करेंगे”

इनका अभी हाल ही में एक होली सॉन्ग आया जिसका टाइटल है “बवाल करेंगे” ।
जो कि अक्षरा सिंह के पर्सनल चैनल से रिलीज हुआ है और अभी तक चार मिलीयन व्यूज क्रॉस कर चुका है।
इस गाने में कुछ लाइनें ऐसी हैं जिससे साफ साफ जाहिर होता है की यह गाना केवल

और केवल किसी को जलाने के लिए लिखा गया है।
अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है तो

इस गाने को आप यूट्यूब पर अक्षरा सिंह के चैनल पर जाकर सुन सकते हैं।

बवाल करेंगे” Video Link –

 

पवन सिंह भी कर रहे होली की तैयारी

उधर पवन सिंह भी लंदन से अपनी फिल्म की शूटिंग समाप्त करके मुंबई वापस आ चुके हैं।

और वे भी होली के गानों की तैयारी में जुट चुके हैं ।
इस बार देखना है की पवन सिंह क्या इनके गाने का जवाब देते हैं क्योंकि पहले भी कुछ गाने ऐसे रिलीज हुए थे ।

अक्षरा सिंह के और पवन सिंह के जिससे लग रहा था कि ये दोनों अपने अपने गानों के जरिए एक दूसरे पर अपनी भड़ास (गुस्सा) निकाल रहे हैं।

और गुस्सा आए भी क्यों ना क्योंकि किसी जमाने में यह दोनों बहुत ही करीब हुआ करते थे।

जो कि अक्षरा सिंह ने खुद अपने लाइव इंटरव्यू में कहा है।

अक्षरा सिंह ने खोले पवन सिंह के राज

अक्षरा ने पवन सिंह की बहुत सी ऐसी बातें हैं मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखी जैसे

पवन सिंह का ज्यादा शराब पीना ज्यादा गुस्सा करना और कुछ पर्सनल बातें भी बताई।

लेकिन पवन सिंह ने कभी ना तो किसी इंटरव्यू में और ना ही कभी लाइव के जरिए ऐसी कोई बात कहीं ।

जिससे यह साबित हो सके कि इन दोनों के बीच कोई विवाद हुआ है।

अब क्या और कितना सही है ये तो यही दोनों बता सकते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इन दोनों के बीच अब कोई भी रिश्ता नहीं है।

क्यू है एक दूसरे के प्रति इतनी नफ़रत

आपको बता दे की आज भी दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए नफरत दिखाई पड़ती है।
जो की इनके गानों के माध्यम से साफ साफ दिखाई पड़ता है ।

खेसारी पवन विवाद

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह में भी अब बातचीत नहीं है

जो की अभी हाल ही में हुए एक लाइव विवाद से दोनो के दिल में एक दूसरे के लिए
मान सम्मान और प्रेम खत्म हो चुका है।

दोनो अब एक दूसरे को अपने काम के जरिए नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।
खैर कोई बात नहीं देखना है कि

इस बार दोनों की होली एल्बम में से किसका होली एल्बम सबसे ज्यादा बजता है।
आपको क्या लगता है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version