दो कट्टा जमीन दा गाना बना एक बार फिर से टुनटुन यादव के लिए आफत

By Ratnesh Mishra 2 Min Read

भोजपुरी गायक टुनटुन यादव (Bhojpuri Singer Tuntun Yadav) के गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. टुनटुन यादव के कई गाने सोशल मीडिया के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी काफी वायरल हो रहे हैं.इनका अभी एक गाना बरखा (Barkha Bhojpuri Song) काफी तेजी से वायरल हो रहा था. और अब दो कट्टा जमीन दा (2 katta Jamin Da) सॉन्ग काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब रील्स बना रहे हैं।

खेसारी लाल के फैन टुनटुन यादव 

 टुनटुन यादव अपने इस गाने की वजह से भोजपुरी सिनेमा में चर्चा का विषय बने हुए हैं.जहां लोगों के एक गाने नहीं हिट हो पाते वही टुनटुन यादव लगातार हिट पे हिट गाने रिलीज कर रहे हैं. टुनटुन खुद को खेसारी लाल यादव का फैन बताते हैं और जातिवादी गाने भी गाते हैं. शायद इसी वजह से लोग इन्हें इतना सपोर्ट करते हैं इस गाने का ट्यून पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली गाने की ट्यून से काफ़ी मिलती-जुलती है. भोजपुरी की तीन ऐसी गायिका और Actress जिनका MMS गलती से हो गया था वायरल

इस गाने में टुनटुन यादव से उनकी साली कहती हैं की घूमल चाहतारा जीजा दहेज के कार में कवन कमी रहे दीदीया के प्यार में तब Tuntun Yadav कहते हैं दो कट्टा जमीन दा आपन बहिन दा इस लाइन को सुनकर लोग खूब एंजॉय करते हैं और इस गाने पर खूब रील्स में बना रहे हैं. बता दें कि इस गाने को टुनटुन यादव और सृष्टि भारती जी अपनी आवाज में गाया है और इस गाने को अभय बाबा जी ने लिखा है इसके साथ ही सुनील सागर ने गाने में म्यूजिक दिया है
इसके साथ ही बता दें किया गाना tuntun music world के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जोकि टुनटुन यादव का ऑफिशियल चैनल है।

यह भी पढे: भारत का सबसे नंबर वन न्यूज चैनल कौन सा है? Aaj Tak ने किसको पछाड़ा

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version