भारत का सबसे नंबर वन न्यूज चैनल कौन सा है? Aaj Tak ने किसको पछाड़ा

By Vikash Pandey 4 Min Read

भारत का नम्बर वन न्यूज चैनल (No 1 News channel in India ) जिनके News सबसे ज्यादा देखें जाते है . हम बात करेंगे India के टॉप 5 news channel के बारे में और जानेंगे की किस लिये वाह हैं, हमारे भारत का नम्बर वन न्यूज चैनल .
आईए जानते है 2022 के टॉप 5 News चैनल के बारे में जो इस लिस्ट में शामिल है और इनके TRP भी ज्यादा है .

1 – Aaj Tak (आज तक)

इस लिस्ट में हमने पहले नम्बर पर आज तक न्यूज चैनल को रखा है . आज तक (aaj tak) चैनल की बात की जाये तो Youtube पर इनके 53 Million Subsribers है. आज तक चैनल की TRP 12.4% जो की सबसे अधिक है . इसलिए आज तक चैनल देश का सबसे बड़ा चैनल है.

सबसे बड़ी बात इस चैनल पर बड़े बड़े एंकर जैसे अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) , श्वेता सिंह (Shweta Singh) , रोहित सरदाना (Rohit Sardana) और सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) जैसे चर्चित नाम जिनके लाखों Fan following है. जिन्हें लोग बहुत पसंद करते है . इसलिए Aaj Tak भारत देश का सबसे बड़ा और नम्बर वन न्यूज चैनल है.

2- ABP News (एबीपी न्यूज) 

भारत का दूसरा सबसे बड़ा News चैनल ABP News है. ABP News चैनल देश का सबसे ज्यादा देखे जाना दूसरा बड़ा चैनल है . एबीपी न्यूज चैनल की बात की जाये तो इस चैनल के Youtube पर 33 Millon Subscribes है. 2022 का सबसे बड़ा न्यूज चैनल में से एक है ABP NEWS. इसकी TRP की बात करे तो 11.4% है. ABP News की सबसे बड़ी ऐंकर चित्रा त्रिपाठी है . जो भारत मीडिया की बड़े एंकरों की लिस्ट में शामिल है

3 – India Tv (इंडिया टीवी News)

दुनिया के सबसे बड़े एंकर रजत शर्मा के शो आप की अदालत हमेशा से TRP में नम्बर वन रहा है . जिसकी वजह से इंडिया tv का TRP दिन पर दिन बढ़ा है. इसलिए यह हमारे लिस्ट में और भारत देश का तीसरा सबसे बड़ा न्यूज चैनल है. India Tv के YouTube पर 32 Million subscribers है, जिस वजह से हमने इंडिया Tv को देश का बड़ा चैनल के लिस्ट में शामिल किए है.

बात की जाए चार और पाँच नंबर की तो उस लिस्ट मे डेली trp को लेकर आगे पीछे लगे होते है. भारत में और भी बड़े चैनल है जैसे जी न्यूज, न्यूज 18 India, Republic Bharat, News Nation,TV9 Bharatvarsh जिनकी TRP दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और इन सारे चैनल के भी million में followers है .

दोस्तों तो यह थे देश के बड़े चैनल जो 2022 का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला न्यूज चैनल है. 

यह भी पढे : Bhojpuri Top 5 Singer : 2022 के टॉप लिस्ट में पवन सिंह ने किसको पछाड़ा

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version