आपको पता ही होगा भोजपुरी एक्ट्रेस अकांशा दूबे की मौत केस में फँसे समर सिंह को जमानत मिल गई है। समर सिंह के चाहने वाले बहुत खुश है, हर कोई इस ख़ुशी को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहा है. इसी बीच अपने फैन्स के बीच में उन्होंने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. काफी दिनों के बाद चैनल पर गाना रिलीज़ हुआ है इसलिये उस तरीके से रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है।गाने समर सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब (Samar Singh Official Youtube Channel) चैनल पर रिलीज हुआ है। 1 घंटे में इस गाने पर सिर्फ 5000 व्यूज ही मिल पाए है।
चाँदनी सिंह ने ठकुराइन अंदाज़ में किया समर सिंह का स्वागत
समर सिंह की जमानत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले ख़ुशी से झूम उठे । वही भोजपुरी क्वीन चाँदनी सिंह (Chandani Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके स्वागत पर बधाई पोस्ट डाला। चाँदनी सिंह समर सिंह के साथ फोटो में कैप्शन लिखती है की “कुत्ते कितने भी भौके कोई भी फरक नहीं पड़ता, लेकिन शेर की दहाड़ से पूरा जंगल शांत हो जाता है वेलकम समर सर” आपको बता दे हाल में ही चाँदनी सिंह का गाना धनिया ये जान 100 मिलियन क्रॉस किया है।
इस पोस्ट पर कुछ लोग इनसे सवाल भी कर रहे है की आखिर कौन भौक रहा है। इनके ऐसे पोस्ट से कुछ फैंस सपोर्ट कर रहे है। काफी लोग नाराज भी हुए है।
यह भी देखें: Bhojpuri Actress: कौन है वह तीन भोजपुरी एक्ट्रेस जिनकी लाइफ बदल गयी पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ काम करके