खेसारी लाल यादव ने विडिओ में की सारी हदें पार, पब्लिक के छूटने लगे देखकर पसीने

By Ratnesh Mishra 2 Min Read

Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव फिर से अपने एक नए गाने (Khesari Lal Yadav New Song) सईया के मुस्की “Saiyan Ke Muski” के साथ अपने फैंस के बीच में आए. लेकिन इनके इस गाने का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. अपनी आदत से बाज ना आने वाले खेसारी लाल यादव बार-बार अश्लील गानों को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं. और भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता फैलाने का काम कर रहे हैं। विडिओ में खेसारी लाल ने सारी हद पार कर दिए है. विडिओ को अश्लील बनाया इसलिए जाता है क्यूयकी उस पर views ज्यादा से ज्यादा मिल सके.

खेसारी लाल यादव का नया विडिओ  (Khesari Lal Yadav New Video) सइयां के मुस्की (Saiyan Ke Muski) के वीडियो में पूरी तरह से अश्लीलता दिखाई गई है. गाने की शुरुआत ही बेड सीन से होती हैं. जिसके बाद पूरे गाने में दोनों बेड पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर 19वे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन गाने का व्यूज कुछ खास नहीं है।

https://youtu.be/z8Xq8VkN39s

बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह गाना ब्लू बिट्स भोजपुरी “Blue Beat Bhojpuri” के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को हमेशा विवादों में रहने वाले भोजपुरी के विवादित राइटर अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) जी ने लिखा है. और रोशन सिंह ने इस गाने में अपनी म्यूजिक दिया है. गाने में एक पति और पत्नी का रोमांस दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें:Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली ने किया खेतों में खुलेआम रोमांस, फैंस के छूटे पसीने

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version