Astro: सपने में देखते हैं ,यह पांच चीजे हो सकते है ये बुरे संकेत

By Ratnesh Mishra 3 Min Read

Astro:अक्सर हम सोते समय सपना देखते हैं और कई बार तो ऐसे सपने देखते हैं जिससे हम खुद डर जाते हैं. 

क्या आप जानते हैं की व्यक्ति सोते समय जो स्वप्न देखता है. उसका उसके जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है . 

आज हम आपको आपके देखे हुए सपनों से होने वाले हानि और लाभ के बारे में बताएंगे। भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन सिंगर कौन है 2022 ?

ज्योतिष शास्त्र (Astro) अनुसार सोते समय हमें जो सपने देखते हैं वह हमारे जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव का संकेत देते हैं. अक्सर हम कई बार सपने में मृत लोगों की शव यात्रा देख लेते हैं जिससे हम काफी भयभीत हो जाते हैं. 

“सपने में मृत लोगों के शव को देखना” 

Sapne Main Mrit Logon Ke Shav Ko Dekhna काफी शुभ माना गया है ऐसा देखने पर माना जाता है कि व्यक्ति की बीमारी दूर होने वाली है।

सपने में जंगल देखना Sapne Mein Jangal Dekhna 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में जंगल देखने पर व्यक्ति को कहीं से खुशखबरी मिलने वाली है।

खुद को उड़ते हुए देखना Sapne Me Udate Dekhna 

सपने में खुद को उड़ते हुए देखने का मतलब होता है की व्यक्ति किसी बड़ी मुसीबत से जल्द ही छुटकारा पाने वाला है।

“सांप देखना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सांप देखने का मतलब होता है कि आपको लाभ होने वाला है या फिर आपके पित्र आपकी रक्षा कर रहे हैं। 

“फल देखना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में फल देखने का मतलब होता है कि आपको शीघ्र ही धन का लाभ होने वाला है।

“टूटा हुआ छप्पर देखना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में टूटा हुआ छप्पर देखने का मतलब होता कि आपको शीघ्र ही गड़ा हुआ धन प्राप्त होने कि संभावना है।

“आभूषण देखना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में आभूषण देखने का अर्थ होता है कि आपके कार्य में विघ्न पड़ने वाला है।

“सोना मिलना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सोना प्राप्त होने का अर्थ है कि आपको शीघ्र ही बड़ा नुकसान होने वाला है।

“कौवा देखना” ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कौवा देखने का अर्थ है कि शीघ्र ही किसी संबंधी की मृत्यु का समाचार मिलना।

Astro से जुड़ी और जानकारी के लिए कमेंट्स करके जरूर बताए

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version