भोजपुरी सिनेमा ही एक ऐसा सिनेमा है जिसमें हर मौके पर गाने गाए जाते हैं.चाहे वह भक्ति गाने हो या फिर Party Song हो.यहां तक की भोजपुरी सिनेमा में फसल काटने और बोने के समय भी गाने गाए जाते हैं. और बहुत से गायकों में से कुछ ही गायकों का गाना सुपरहिट होता है. तो आज हम बात करेंगे वर्ष 2023 के सबसे बड़े गायक के बारे में. जिनका हर गाना हिट रहा. जिनके हर गाने को लोगों ने भारी मात्रा में पसंद किया।
खेसारी लाल यादव बने 2023 के सबसे बड़े गायक
वैसे तो हमारी लिस्ट में बहुत सारे गायकों के नाम हैं. जैसे पवन सिंह, नीलकमल सिंह, रितेश पांडे, अरविंद अकेला कल्लू इन सब के गाने वर्ष 2023 में हिट रहे. लेकिन जिस स्टार का गाना सबसे ज्यादा हिट रहा. वो हैं हमारी भोजपुरी सिनेमा के Trending Star खेसारी लाल यादव. जिन्हें लोग प्यार से हिट मशीन भी कहते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हमने खेसारी लाल यादव को ही क्यों चुना. जबकि और स्टारों के गाने भी काफी हिट रहे हैं. तो हम आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में एक ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ही हैं जिनके कई गाने वर्ष 2023 में 100 million प्लस हैं। पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी , भोजपुरी की हॉटअभिनेत्री अक्षरा सिंह
और सुपरस्टार पवन सिंह, रितेश पांडे , अरविंद अकेला कल्लू के गाने हिट तो हुए लेकिन 100 million व्यूज क्रॉस नहीं कर पाए. इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद वर्ष 2023 के Album Award के खिताब में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नाम जोड़ा है. और इसका कारण है खेसारी लाल यादव का इतना ज्यादा मेहनत करना , और महीने में आम स्टारों की अपेक्षा सबसे ज्यादा गाने रिलीज करना. अगर सोशल मीडिया के माध्यम से देखा जाए तो Youtube पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ही हैं जिनके 2 से 4 गाने हमेशा यूट्यूब के Trending Section में Trend करते रहते हैं. इसलिए वर्ष 2023 का सबसे बड़ा गायक खेसारी लाल यादव को घोषित किया गया है। Movie: “निरहुआ” की तीन ऐसी फिल्में जिन्हें देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू