Bhojpuri Gana: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपने फैन के लिए तड़पता भड़कता हुआ गाना लेकर आ गए हैं। उनका गाना एक रिलीज हुआ है मेहरारू मिलल गाय । गाने के बारे में आज हम बात करेंगे इस गाने ने रिलीज होते ही 3 घंटे के अंदर रिकॉर्ड बना दिया है आज इस रिकॉर्ड के बारे में भी बात करेंगे।
Mehraru Milal Gaay
पवन सिंह और शिवानी सिंह का एक और भोजपुरी गाना (Pawan Singh Shivani Singh Bhojpuri Gana) साथ में रिलीज हुआ है। इस वीडियो में पवन सिंह के साथ शालिनी सिंह अभिनय कर रही हैं। जो कि इससे पहले राजा जी के दिलवा गाने में आप लोग इन्हें देख चुके होंगे। इस जोड़ी को पब्लिक ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया था राजा जी का दिलवा, गोदी में लेके, ऐसे बहुत सारे गाने इनके सुपर डुपर हिट हुए थे। और और एक बार फिर से यह पारिवारिक पति-पत्नी का रसिक गीत लेकर आए हैं। इस गीत में पवन सिंह कहते हैं कि हमेंगाय जैसी मेहरारू मिली है जो की बहुत ही कॉमेडी गाना बनाया गया है। यह भी पढ़े: Pawan Singh बने साल २०२३ के नंबर वन सिंगर, सबको किया पीछे
Pawan Singh New Song
एंटरटेनमेंट को देखते हुए इस गाने में आपको वीडियो में शालिनी सिंह पवन सिंह के साथ-साथ म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह भी दिख रहे हैं। गाने को लिखा है आशुतोष तिवारी जी ने जिनके गाने आप लोग को पता हि है तमाम दर्जनों गाने हिट हो चुके हैं। उनके पियर फराक वाली राजा जी के दिलवा आखिर कौन नहीं सुना होगा। मेहरारू मिली गाय वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। और इस गाने ने मार्च 3 घंटे के अंदर ही 5 लाख व्यूज हासिल कर लिए हैं। और सबसे बड़ी बात है इस गाने पर कमेंट आ रहे हैं कि गाने ऐसे बनाओ की4 नहीं 40 करोड़ जनता बोले क्या गाना बनाया है। तो जनता को यह गाना बहुत ही पसंद आ रहा है 3 मिनट का मनोरंजन वाला गीत है आपको जरूर पसंद आएगा और पवन सिंह हर महीने हर हफ्ते ही कुछ नया कर रहे हैं और अपनी जनता के लिए इससे ज्यादा इनके फैंस को और क्या चाहिए।