Khesari vs Pawan: 2023 के टॉप 5 भोजपुरी गाने जो हिट रहे

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

 टॉप 5 भोजपुरी गाने जिन्होंने रिलीज होते ही एक नया इतिहास रच डाला| वैसे तो गाने बहुत से रिलीज होते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे भी होते हैं जो वास्तव में अपनी छाप छोड़ जाते हैं| तो आज हम आपको उन्हीं गानों से रूबरू कराने वाले हैं|

लेले आई कोको कोला बना 2023  का नंबर वन गाना 

अगर बात की जाए 2023 के टॉप 5 भोजपुरी गाने की तो सबसे पहले नंबर पर आते हैं| भोजपुरी सिनेमा में ट्रेनिंग स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले खेसारी लाल यादव जिन्होंने इस वर्ष भोजपुरी कब तक का सबसे बड़ा गाना दिया है जिस गाने का टाइटल है “लेले आई कोको कोला” अगर गाने की यूज़ पर नजर डाली जाए तू ही तो 304 मिलियन गाने का यूज़ है जो कि इस वर्ष का सबसे बड़ा गाना है| Pawan Singh New Song: पवन सिंह के इतिहास का सबसे गंदा वीडियो..?

नथुनिया गाना 2023 मे बनाया दूसरा स्थान 

भोजपुरी के टॉप 5 गानों की श्रेणी में दोबारा से नाम आता है ट्रेनिंग स्टार खेसारी लाल यादव का जिनका एक और गाना सुपरहिट रहा जिस गाने का टाइटल है “नथुनिया” अगर इस गाने के व्यूज को देखा जाए तो गाने का व्यूज है 245 मिलियन जो कि एक जबरदस्त गाना रहा जिसे लोगो ने खूब सराहा।

पवन सिंह 2023 मे तीसरे नंबर पर रहे 

जब बात सुपरहिट गानों की हो और पवन सिंह का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता तीसरे नंबर पर भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले पवन सिंह आते हैं जिनका गाना “लाल घाघरा” जो कि महज़ 2 महीने के भीतर ही 100 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गया जोकि इस वर्ष का ब्लॉकबस्टर गाना रहा जिसे अगर पवन सिंह की भाषा में कहें तो एक नई लकीर खींची गई है। Bhojpuri Top 5 Singer : 202 के टॉप लिस्ट में पवन सिंह ने किसको पछाड़ा

क्लास में झकास बाडू भोजपुरी का चौथा सबसे बड़ा गाना 

चौथे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी के बारे में जिन्होंने 2023  के टॉप 5 भोजपुरी गानों में अपना नाम दर्ज कराया है बता दे वैसे तो इनका बहुत गाना चर्चित रहा, लेकिन एक गाना ऐसा इन्होंने दिया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी वह गाना लोगों की जुबान पर है और उस सुपरहिट गाने का टाइटल है “क्लास में झकास बाडू” जिस गाने का व्यूज 107 मिलियन है।

मशहूर गायिका शिल्पी राज का गाना बना 2023 मे सबसे बड़ा हिट 

पांचवे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी सिनेमा की मशहूर गायिका शिल्पी राज के बारे में जिन्होंने बहुत सारे हिट गाने दिए लेकिन हाल ही में उनका रिलीज हुआ गाना “दिलवा ले गइले राजा ” इस गाने को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनका भी यह गाना टॉप 5 भोजपुरी गाने की लिस्ट में रख सकते है। और महज 2 महीने के भीतर यह गाना 78 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है यह गाना यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम जैसे शॉर्ट्स वीडियो पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version