Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे किसी भी नाम की मोहताज नहीं है। इनका और निरहुआ के साथ आपने बहुत सारे गाने और फिल्म देखे हैं। आज हम बात करेंगे आम्रपाली और निरहुआ के पुराने गाने की. जिसमें ट्रैक्टर पर बैठकर आम्रपाली निरहुआ के साथ रोमांस कर रही है। अपनी हॉट अदा और खूबसूरती से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाली आम्रपाली दुबे का यह गाना 4 साल पुराना है। इस गाने में उनके साथ निरहुआ खूब रोमांस करते दिख रहे हैं।
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म सिपाही का यह गाना है। ट्रैक्टर पर खड़े होकर दोनों लोग खूब मजे कर रहे हैं। इसमें आपको अलग तरीके से डांस करते दिखेंगे। एक दूसरे को पकड़ के ट्रैक्टर पर डांस कर रहे हैं।
सिपाही फिल्म का सुपरहिट गाना आम्रपाली रे कच कच खाली कुछ अलग तरीके से शूट किया गया था जो पूरे इंडिया में अलग ही वायरल हो रहा है। भोजपुरी सुनने वाले को एक बार फिर से निरहुआ और आम्रपाली को रोमांस करते हुए देखने को मिल रहा है। आम्रपाली इसमें गुलाबी रंग का शूट पहन के बहुत ही खूबसूरत लग रही है। दिनेश लाल यादव निरहुआ और अम्रपाली इस गाने में खूब डांस कर रहे हैं। मौका मिलने पर एक दूसरे को प्यार भी कर रहे है।
यह भी पढ़े: पवन सिंह की पत्नी ने दशहरा मेला घूमने के लिए की जिद्द Video Viral
Dinesh Lal Yadav Nirahua और Aamrapali Dubey का सबसे हिट गाना Kach Kach Khali आपको आदिशक्ति इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा। इस गाने के Viewers की बात करें तो बहुत सारे यूट्यूब चैनलों पर यह गाना रिलीज हुआ है। इस पर मिलियन में व्यूज है लाइक की बात करें तो इस पर लाखों में लाइक्स है। और उनके फैंस कमेंट कर करके इनको बधाइयां भी दे रहे हैं