रितेश पांडे का यह गाना खेसारी लाल के गाने “हरदी लागे जान के” वीडियो का कॉपी हैं

By Vikash Pandey 2 Min Read
आस्था सिंह-रितेश पाण्डेय(वेव म्यूजिक)

Central Jail Video: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के नए गाने सेंट्रल जेल (Ritesh Pandey New Song Central Jail) को लेकर भोजपुरी में काफी बवंडर मचा हुआ है. रितेश पांडे का गाना सेंट्रल जेल को खेसारी लाल यादव के गाने “हरदी लागे जान के” वीडियो का कॉपी बताया जा रहा है. लेकिन अगर देखा जाए तो दोनों गानो के लिरिक्स अलग-अलग हैं. लेकिन इस गाने को लेकर रितेश पांडे को काफी ट्रोल किया जा रहा है। निरहुआ के चुनाव जीतने के बाद आम्रपाली दुबे ने गाया गाना “अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे”

यह भी पढ़ें:Bhojpuri Top 5 Singer : 2022 के टॉप लिस्ट में पवन सिंह ने किसको पछाड़ा

बता दें कि रितेश पांडे का यह गाना “सेंट्रल जेल”एक वैवाहिक गीत है. जिसके वीडियो में रितेश पांडे सेंट्रल जेल में बंद रहते हैं. और उधर रितेश पांडे की प्रेमिका “आस्था सिंह” (Ritesh Pandey Lover Aastha Singh) की शादी होने वाली होती हैं. जिसके याद में रितेश पांडे जेल के भीतर ही कैदियों से अपना दर्द बताते हुए रोने लगते हैं।

गाने के वीडियो में रितेश पांडे अपनी गर्लफ्रेंड आस्था सिंह के साथ पार्क में बात कर रहे होते हैं. तभी आस्था सिंह के पिता रितेश पांडे और आस्था सिंह को साथ में देख लेते हैं जिसके बाद वह रितेश पांडे को जेल भिजवा देते हैं. और अपनी बेटी आस्था सिंह की शादी कर देते हैं. रितेश पांडे का यह गाना यूट्यूब पर अभी तक 25 लाख views क्रॉस कर चुका है.   इस गाने को मुकेश मिश्रा जी ने लिखा है.और राज गाजीपुरी जी ने अपनी म्यूजिक से गाने को सजाया है। खेसारी लाल यादव ने विडिओ में की सारी हदें पार, पब्लिक के छूटने लगे देखकर पसीने

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version