Nirahua के चुनाव प्रचार में सपोर्ट ना करने वाले खेसारी और अक्षरा ने दी बधाई

By Ratnesh Mishra 3 Min Read
khesari lal Akshra singh (instagram pic)

Bhojpuri News: जैसा कि आप सबको मालूम होगा कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) आजमगढ़ से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव का नतीजा आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दिनेश लाल यादव “निरहुआ” (Dinesh Lal Yadav “Nirahua”) आजमगढ़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुके. निरहुआ की जीत घोषित होते ही उन्हें काफी बधाइयां मिलने लगी. हर कोई उन्हें जीत की बधाई दे रहा है चाहे वह भोजपुरी सिनेमा के कलाकार हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का नेता।

दिनेश लाल यादव की जीत पर भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Trending Star Khesari Lal Yadav) भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जीत की बधाई दी. हालाकि खेसारी लाल यादव निरहुआ के प्रचार प्रसार में कहीं नजर नहीं आए थे. जिसे लेकर खेसारी लाल यादव को काफी ट्रोल किया जा रहा था.निरहुआ के चुनाव जीतने के बाद आम्रपाली दुबे ने गाया गाना “अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे”

Amrapali Dubey ने बताया था क्यू नहीं किए प्रचार 

भोजपुरी के सभी बड़े सितारे निरहुआ के प्रचार प्रसार में आजमगढ़ की धरती पर उतरे. लेकिन खेसारी लाल यादव कहीं भी नजर नहीं आए. मीडिया के जरिए सवाल पूछे जाने पर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)  ने मीडिया से कहा कि “खेसारी लाल यादव साइकल वाले हैं” इसलिए कमल वालों का प्रचार क्यों करेंगे “भले प्रचार में कहीं नजर नहीं आए खेसारी लाल यादव लेकिन निरहुआ की जीत पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी।

इसके साथ ही भोजपुरी की Dream Girl अक्षरा सिंह भी सोशल मीडिया की जरिए निरहुआ को जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. साथ ही इन्होंने आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव जी का प्रचार भी किया था. इनके साथ भोजपुरी के Super Star रितेश पांडे जी दिनेश लाल यादव निरहुआ जी को जीत की बधाई दी साथ ही चुनाव प्रचार में जमकर रोड शो भी किया. इसके साथ ही भोजपुरी के कई छोटे बड़े कलाकार निरहुआ जी को उनकी ऐतिहासिक जीत की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी. दिनेश लाल यादव और उनकी मां का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह निरहुआ जी को जीत की बधाई के साथ-साथ जनता का ख्याल रखने की सलाह देती हुई नजर आ रही हैं। Bhojpuri Top 5 Singer : 2022 के टॉप लिस्ट में पवन सिंह ने किसको पछाड़ा

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version