भोजपुरी के नम्बर वन सिंगर और पॉवर स्टार गायक पवन सिंह ने हाल ही में अपना नया गाना का पोस्टर रिलीज किये है । यह गाना उनकी बेहतरीन आवाज़ और अदाकारी के साथ सबको दीवाना कर देगा ऐसा इस लिए कहा जा सकता है क्यूँकि गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करने के बाद उन्होंने कैप्शन लिखा की हरी हरी ओढ़नी के बाद दूसरा धमाका पवन सिंह भैया के साथ । गाने का नाम ‘राजा जी के दिलवा‘ है।
पवन सिंह हमेशा से भोजपुरी फ़िल्मों के लिए अपनी बेहतरीन आवाज़ और अदाकारी से जाने जाते हैं। उनके गानों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे फ़िल्मों के साथ-साथ संगीत भी बनाते हैं। इनके गानों में लोगों की पसंद अक्सर देखी जाती है। हाल ही में पवन सिंह ने अपना नया गाना “पियर फराक वाली” रिलीज किया है। यह गाना उनकी बेहतरीन आवाज़ और अदाकारी के साथ सबको दीवाना कर रहा है।
गाने के बोलों में पवन सिंह का साथ दे रहीं है शिवानी सिंह । पवन सिंह का नया गाना राजा जी के दिलवा को पब्लिक कितना प्यार देती है यह तो समय बतायेगा । लेकिन हम आपको बता दें इस गाने की पूरी टीम ने इससे पहिले एक बड़ा धमाका दे चुकी है जिस गाने का बोल था हरी हरी ओढ़नी।
राजा जी के दिलवा गाने क संगीत प्रियांशु सिंह व निर्देशक गोल्डी जायसवाल है । इस गाने के वीडियो में भी पवन सिंह अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना कर बना पायेंगे यह गाना रिलीज होने के बाद पता चलेगा ।
गाने के पोस्टर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा इसे बहुत सराहा जा रहा है। लोग इस गाने के बोलों, संगीत और पवन सिंह की अदाकारी देखने और सुनने के लिए बहुत व्याकुल है । गाने के वीडियो का DRS Music यूट्यूब चैनल पर अपलोड होगा