Viral Bhojpuri Song: जितना तेजी से सोशल मीडिया में लोगों की संख्या बढ़ रही है उतनी ही तेज़ी से आज कल लोगों के वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। भोजपुरी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज हम जो बात करने वाले हैं वह कोई ऐसी वीडियो वायरल की बात नहीं कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं। एक भोजपुरी गाने की जिसमें एक पत्नी अपने पति से कहती है कि प्लीज हमारे ‘रेडी का तेल’ लगा दीजिए यह पूरा गाना इसी विषय पर बना हुआ है। आइये आपको बताते है इस वायरल हो रहे गाने के बारें में विस्तार से।
रेडी का तेल – Bhojpuri Song 2023
रेडी का तेल (Redi Ka Tel) का वीडियो बहुत ही शानदार बना हुआ। यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में अभिनय कर रही हैं आरोही सिंह (Aarohi Singh) को जनता भर भर के प्यार दे रही है। इस गाने में जितेंद्र सिंह अंशु ने और शिवानी सिंह ने आवाज दी है। लिरिक्स है आशुतोष तिवारी जी का और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है।
यह भी देखें
- भोजपुरी बादशाह Pawan Singh और हॉट Akanksha Puri का हिंदी गाना रिलीज
- Roli Jaunpuriya Income: जौनपुर जिले की बेटी रोली जौनपुरिया की कमाई जानिए
- Akshara Singh Viral Video: अक्षरा सिंह का MMS Leaks के बाद मनीषा रानी के साथ हुआ वीडियो Viral
कुछ ही घंटो में हुआ वायरल
अभी तक इस गाने पर 10 घंटे के अंदर 70000 से ज्यादा लोगों ने देखा है और 2000 लाइक्स आ चुके हैं दर्शन को यह वीडियो बहुत ही काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और इसका जो एक पंच लाइन है कि यह सैया रेडी के तेल से मला हो यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को आप वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। आप वीडियो देखकर कॉमेंट्स में जरूर बताइएगा की आपको कैसा लगा यह भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) देखकर ।