पवन सिंह की गाने पर काजल राघवानी ने क्या कमाल का डांस हुआ Viral

By Vikash Pandey 2 Min Read

Bhojpuri: पवन सिंह का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना धनिया ये जान सुपर हिट हो गया. यूट्यूब पार व्यूज की बात करें 10 million क्रॉस हो गया है. आज के समय में अगर आपका गाना रिल्स पर वायरल हुआ तो उसको हिट होने से कोई नहीं रोक सकता. भोजपुरी के पॉवर स्टार काहे जाने वाले पवन सिंह और चाँदनी सिंह की जोड़ी में फ़िल्माया गया यह भोजपुरी गाना बहुत सारे रिकॉर्ड बना रहें है. भोजपुरी स्टार काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने कुच्ची कुच्ची खाइब कैप्शन के साथ गाने में झूमती हुई आयी नज़र पब्लिक हुए पागल.

पवन सिंह के गाने पर काजल राघवानी की लाजवाब एंट्री

भोजपुरी की बहू चर्चित हीरोईन काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक रील अपलोड किया है. पवन सिंह के गाना धनिया ये जान गाने पर रील बनाते दिख रही है . पवन सिंह के फैन रिल्स देखते ही कमेंट्स की बौछार कर दिये. वीडियो में काजल राघवानी बहुत हाय खूबसूरत लग रही है. साड़ी पहन के खेत में डांस करती हुई काजल रघनवानी का अंदाज़ देख कर आप पागल हों जाएँगे. पवन सिंह के गाने पर डांस करते साड़ी में जहर लग रही है काजल राघवानी

कैसे यह गाना हुआ वायरल पढ़े Dhaniya Ye Jaan गाने में Pawan Singh और Chandni Singh की जोड़ी ने मचाया धमाल

काजल राघवानी ने धनिया यें जान गाने  (Kajal Raghwani Dance Video) का सपोर्ट किया है. धनिया ये जान गाने पर अभी तक लाखों रिल्स बन गये है.धनिया यह जान के गाने में फीमेल गायिका है शिल्पी राज.

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version