Bhojpuri Power star Movie: भोजपुरी पॉवर स्टार से मशहूर भोजपुरी किंग पवन सिंह अब अपने टाइटल के नाम की मूवी बनाने जा रहे है । आपको बता दें एक इवेंट में उन्होंने अपने दर्शकों के बीच ऐसा ऐलान किया की वहाँ की पब्लिक खुशी से झूम उठी । आने वाले नये साल 2024 पर भोजपुरी श्रोता और पवन सिंह के फैन्स के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है। आइये आपको बता दें कि आख़िर ऐसी कौन सी मूवी लेके आने वाले है Bhojpuri Power Star
पॉवर स्टार मूवी – Bhojpuri Power Star Movie
दोस्तों आपको जान के खुशी होगी की अभी तक सिर्फ इन्हें पॉवर स्टार बोला था। लेकिन अब आपके पॉवर स्टार मूवी बनाने जा रहे है जिसका नाम ही पॉवर स्टार है। यह जानकारी पवन सिंह अपने दर्शकों को एक मंच से साझा किए। उन्होंने बताया कि यह सब आपका( पब्लिक) आशीर्वाद है। जो मुझे आपने पॉवर स्टार का टाइटल टैग दिया । और इसी और दिसंबर से शूटिंग स्टार्ट है । इतना सुनते ही वहाँ की जान शोर करने लगी । यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है
Power Star movie Release Date
आपके जानकारी के लिए बता दें कि अभी पवन सिंह इस फिल्म के नाम का ऐलान किया है । इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर महीने से शुरू हो जायेगी। अभी हम लोग सिर्फ अनुमान लगा सकते है की इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट इस साल पूरी हो जायेगी। फिर नये साल पर हम सब पॉवर स्टार भोजपुरी मूवी देख सकते है।
यह भी पढ़े : Bhojpuri Actress: कौन है वह तीन भोजपुरी एक्ट्रेस जिनकी लाइफ बदल गयी पॉवर स्टार पवन सिंह के साथ काम करके
Power Star movie shooting Location :
पवन सिंह ने यह भी बताया कि यह फ़िल्म लखनऊ और मुंबई दो जगह पर शूट होगी। फिल्म जल्द से जल्द शूट होने जा रही है । इस फिल्म के बारे में कोई नया अपडेट जैसे ही मिलता है आपको अप्डेट्स मिल जायेगा ।