Khesari Lal Yadav का गाना Phool Adhul कैसे हुआ डिलीट ?

3 Min Read

phool adhul khesari lal yadav song: खेसारी लाल यादव के गाने को 12 घंटे बाद डिलीट कर दिया जाता है. क्या इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने डिलीट किया ? खेसारी के फैन्स जानना चाहते है कि आखिर क्यों देवी गीत फूल अड़हुल डिलीट हुआ. आज हम इसी बारे में जानने वाले है. नवरात्र के महीने का पहला देवी गीत खेसारी का रिलीज हुआ और डिलीट हों गया भोजपुरी श्रोता के लिए अच्छी बात नहीं है.

11 October को Gam tunes पर रिलीज हुआ खेसारी का गाना Phool Adhul कुछ घंटे बाद डिलीट हो गया. गाना नये चैनल पर था तो शुरू से ही लोगों को इंतजार था की क्या गाना डिलीट होगा क्योंकि आपको जानकारी के लिए बता से खेसारी का ग्लोबल म्यूजिक से एग्रीमेंट विवाद चल रहा है. इस वजह से वह दूसरा चैनल के लिए 2025 तक गाना नहीं गा सकते. वर्ष 2023 का भोजपुरी जगत का सबसे बड़े गायक कौन ?

बहुत सारी अफवाह फैलाई गई की जिस चैनल पर गाना रिलीज़ हुआ है वह यूट्यूब का दबंग प्रोडूसर है. Gem Music भोजपुरी चैनल के मालिक से ग्लोबल म्यूजिक के मालिक राज कुमार पंगा नहीं लेंगे और गाना नहीं डिलीट करा पायेंगे.
खेसारी का देवी गीत फूल अड़हुल जब डिलीट हुआ तो भोजपुरी सुनने वाले परेशान हो गये. अब सब को यह जानना था की आखिर खेसारी लाल का गाना ग्लोबल म्यूजिक ने डिलीट कराया या फिर किसने डिलीट किया होगा ? सबको जानने की उत्सुकता बढ़ गई.

खेसारी का गाना ग्लोबल म्यूजिक ने कराया डिलीट?

भोजपुरी सुनने वालों को तो यही लग रहा की इस वीडियो को स्ट्राइक ग्लोबल म्यूजिक के मालिक राज कुमार ने दिया है, लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दूँ इस गाने पर स्ट्राइक आया है विदेश की कंपनी Warner music group Cms से जोकि बहुत बड़ी कंपनी है. अब इस कंपनी ने किसलिए स्ट्राइक दिया यह हम सब को आगे पता चलेगा.

इस गाने के बारे में बात करें तो पब्लिक का प्यार इस गाने पर बहुत मिल रहा था. 12 घंटे में इस गाने को 7 लाख लोगों ने देख लिया था. अब देखना है की खेसारी का गाना वापस आता है की नहीं.

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version