Animal First Day Collection: इस साल अगर सबसे ज्यादा किसी फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। आखिर वह सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है। Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal का जब से ट्रैलर रिलीज हुआ है लोग सिर्फ इस फिल्म को लेकर चर्चे कर रहे है। हर कोई अनुमान लगा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे हिट मूवी होने जा रही है।
यह फिल्म का ट्रैलर सच में शानदार है। रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) की फिल्म Animal पहिले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हुई नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है एनिमल ।
Animal Advance Booking (एनिमल एडवांस बुकिंग)
दोस्तों आपको बता दे इस फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मांमले में भी कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ट्रैलर देखने के बाद इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए फैंस फैंस मानो पागल हो गए हो। 4 दिनों में एनिमल की एडवांस बुकिंग की बात करें तो 3 लाख से ज्यादा टिकेट बिक गये ।
यह भी पढ़े: Tiger 3 Movie: सलमान खान की टाइगर ३ रिलीज होने से पहिले हो गई फ्लॉप
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की कैरियर की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग होने वाली फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल की एडवांस बुकिंग आशाजनक और उत्साहवर्धक है। एनिमल ट्रेलर ने सबको सिनेमा तक खींच लाया है। दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है .
Animal First Day Collection Reports
इस साल जवान, पठान और गदर बॉक्स ऑफिस पर पहिले दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी। और ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि एनिमल भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कलेक्शन करेगी। एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे (animal 1st day collection) पर 30-35 करोड़ कलेक्शन कर सकती है । यह कलेक्शन अपडेट होते ही आपको बता दिया जायेगा ।