पवन सिंह के साथ रोमांस करती दिखी , भोजपुरी की हॉटअभिनेत्री अक्षरा सिंह

By Ratnesh Mishra 2 Min Read

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में किसी समय की सबसे रोमांटिक जोडी रह चुकीं अभिनेत्री अक्षरा सिंह व पवन सिंह फिर से एक साथ नजर आए. आपको बता दें भोजपुरी फिल्म “सत्या” के गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Pawan Singh & Akshara Singh Romance) ने जमकर रोमांस किया. इस गाने में अक्षरा सिंह पवन सिंह के साथ काफी सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं. और पवन सिंह के साथ रोमांटिक मूड़ में डांस कर रही है।

बता दें इस गाने का टाइटल है “तनी फेरे दी बलम जी करवटिया”. फिल्म सत्या अपने जमाने की भोजपुरी की सबसे एक्शन वाली मूवी रही है. और इस गाने में अक्षरा सिंह का अंदाज़ देखते ही बन रहा है.और पवन सिंह भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. और उनके इस अंदाज को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. और इस गाने में अक्षरा सिंह अपने नखरीले अंदाज से पवन सिंह को मदहोश कर रही हैं। Viral Reels: खेसारी के गाने “ब्रांडेड लईका” पर बन गए लाखों रील्स

बता दे इस गाने को भोजपुरी के मशहूर गायिका इंदू सोनाली ने गाया है. और मनोज मतलबी जी ने इसे गाने का रूप दिया है. छोटे बाबा ने इस गाने में म्यूजिक का काम किया है. और जैसा कि हमने बताया इस गाने में स्टार कास्ट है सुपरस्टार पवन सिंह जी व अभिनेत्री अक्षरा सिंह जी. और यह गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है. यह गाना अभी तक 24 मिलीयन व्यूज क्रॉस कर चुका है और दिन प्रतिदिन लोग इसे और भी प्यार भी दे रहे हैं। Bhojpuri Hot Actress: आखिर कौन है भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version