Bhojpuri Video: अगर भोजपुरी सिनेमा का जिक्र हो और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है. हमेशा विवाद से घिरे रहने वाले खेसारी लाल यादव अपने नए-नए गानों से हमेशा यूट्यूब के Training Section में छाए रहते हैं. खेसारी लाल यादव के दो चार गाने हमेशा Youtube पर ट्रेंड करते रहते हैं. और उसकी वजह है खेसारी लाल यादव का इतना ज्यादा गाना रिलीज करना. खेसारी हर दूसरे दिन एक नए अंदाज में अपना गाना लेकर आए ही जाते हैं। Movie: “निरहुआ” की तीन ऐसी फिल्में जिन्हें देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू
यूपी बिहार मे खूब बज रहा खेसारी का गाना
ऐसे ही खेसारी लाल यादव का एक नया गाना जिसका टाइटल है “ब्रांडेड लईका “जो की अन्नपूर्णा फिल्म के Youtube चैनल से रिलीज हुआ है. बता दे कि इस गाने का Audio जब रिलीज किया गया था , तभी रील्स बनने लगे थे . लोग इस गाने को इतना ज्यादा पसंद कर रहे. कि यह गाना रिलीज होती ही “up बिहार” में धूम मचा दिया.
इस गाने में यूपी और बिहार के लड़कों के बारे में ज़िक्र किया गया है इस वजह से up और बिहार के लड़के इस गाने को इतना पसंद कर रहे. यह गाना Youtube के साथ साथ Instagram पे भी वायरल हो रहा है. Up बिहार के लड़के लड़कियां इस गाने पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। और अभी तक 4 लाख से ज्यादा रील्स बन चुके है बात करे विडिओ की तो अभी एक हफ्ते मे 77 लाख से ज्यादा views मिल चुका है . Samar Singh का Renuka Panwar के साथ सबसे बड़े बजट का गाना रिलीज “काला चश्मा”
बता दें की इस गाने को खेसारी लाल यादव व शिवानी सिंह (Khesari Lal Yadav & Shivani Singh) ने गाया है. साथ ही इस गाने को भोजपुरी के विवादित राइटर अखिलेश कश्यप व पंकज विशुद्धरी ने मिल के लिखा है. और इस गाने में जेपी तिवारी ने म्यूजिक का काम किया है. इस गाने की म्यूजिक काफी कमाल की है. जिसे सुनने से लोगों की एनर्जी बढ़ती है तो फिर ठुमके कैसे नहीं लगेंगे. और इस गाने को कंपोज किए है शुभम तिवारी जी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाने का व्यूज पांच मिलियन से भी ज्यादा हो चुका है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के वीडियो सभी फैंस को इंतजार है।