छात्रा ने बनाया 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो, MMS हुआ viral

By Vikash Pandey 1 Min Read

Mohali News: मोहाली के एक यूनिवर्सिटी से खबर सामने आ रही है की एक लड़की ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रही लड़कियों की नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके शिमला में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी. लड़के ने उसको सोशल मीडिया पर Viral कर दिया. जिससे यह खबर हर जगह फैल गई . बताया यह भी जा रहा है की 50-60 लड़कियों के mms बनाया गया और भेजा गया है . वीडियो बनाने वाली आरोपी लड़की को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है वीडियो बनाने वाली आरोपी छात्रा का बयान है, की उसने सिर्फ अपना वीडियो बनाया है और अपने BF को भेजा है लेकिन वहाँ की लड़कियों का दावा है की उसने 60 लकड़ियों के वीडियो क्लिप बनाये है . पुलिस आरोपी छात्रा के फोन लेकर जाँच में लग गई है . और पता लगाया जा रहा यह वीडियों क्लिप क्यू बनाया जा रहा था और किसके कहने पर यह सब किया जा रहा है .

 





देखिए : भोजपुरी की तीन ऐसी गायिका और Actress जिनका MMS गलती से हो गया था वायरल

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version