Boka Music चैनल की वजह से खेसारी लाल यादव क्यूँ हैं सुर्खियों में ..?

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों एक कंपनी का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव की पूरी टीम उस कंपनी के प्रचार प्रसार में जुट चुकी है. और सोशल मीडिया पर भी इस कंपनी का काफी दबदबा देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन सी और किसकी कंपनी है.

खेसारी लाल यादव इसी कंपनी का कर रहे हैं प्रचार

आपको बता दे, कि भोजपुरी में जहां हर एक सिंगर हर एक राइटर हर एक डायरेक्टर अपनी-अपनी कंपनी को खोल रहे हैं. वही खेसारी लाल यादव भी अपने एक राइटर की कंपनी का प्रचार-प्रसार करते हुए नजर रहे हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी के मशहूर राइटर अखिलेश कश्यप जब से अपनी कंपनी खोली है तभी से हर किसी को कंपनी का मालिक बनने का नशा चढ़ा हुआ है. अभी हाल ही में जो कंपनी खुलने जा रही है. उस कंपनी का नाम भी काफी अजीब है. जिसे सुनकर किसी की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आपको बताने तू कंपनी का नाम है बोका म्यूजिक “Boka Music” जोकि इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है।

“Boka Music” कंपनी की मालिक कौन है

आपको बता दें, कि जिस कंपनी का प्रचार-प्रसार खेसारी लाल यादव खूब जोरों शोरों से कर रहे हैं. वह कंपनी पर्सनल कृष्णा बेदर्दी की हैं. जोकि अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. खेसारी लाल यादव के साथ-साथ हमेशा विवादों में रहने वाले खेसारी लाल यादव के राइटर अखिलेश कश्यप भी उस कंपनी के प्रचार में जुटे हुए हैं. बता दें कि अखिलेश कश्यप भोजपुरी के एकमात्र ऐसे राइटर हैं.

Also read: Pawan Singh और Shlipi Raj का लगन वाला गाना साटा के पईसा रिलीज

जिनके हर गाने को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है. राइटर अखिलेश कश्यप के गाने कुछ इस तरह होते हैं. कि वह रिलीज होते ही विवादों में आ जाते हैं. जिसकी वजह से राइटर अखिलेश कश्यप हमेशा विवादों में बने रहते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ साथ अखिलेश कश्यप और भोजपुरी सिनेमा के कुछ चर्चित चेहरे उस कंपनी से लाइव आकर उस कंपनी का प्रचार कर रहे हैं. जिससे लोगों का सपोर्ट भी खूब मिल रहा है।

बोका म्यूजिक “Boka Music” पर पहला गाना किसका ?

आपको बता दें, की जो कंपनी इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही है. उस कंपनी पर बहुत ही जल्द एक गाना भी रिलीज होने वाला है. जोकि कंपनी की मालिक कृष्णा बेदर्दी का लिखा हुआ है. और उस गाने को खेसारी लाल यादव गा चुके हैं. बहुत ही जल्द वह गाना Boka Music के Youtube चैनल पर रिलीज होने वाला है.

जिस गाने का टाइटल है “बोका को किसने रोका” जिस गाने के टाइटल को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. आपको बता दें की यह गाना बहुत ही जल्द Boka Music के Youtube चैनल पर रिलीज होने वाला है. जोकि रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है. इसके साथ ही आपको बता दें, कि  गाना रिलीज होने से पहले ही इस कंपनी ने काफी अच्छे सब्सक्राइबर बटोर चुकी है. जो कि एक चर्चा का विषय बन चुकी है।

Video:अखिलेश कश्यप के बाद कृष्णा बेदर्दी का बोका म्यूज़िक चैनल खोल दिए खेसारी लाल यादव

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version