भोजपुरी के इतिहास में पहली बार, आपको बता दें कि यह भोजपुरी के इतिहास में पहली बार हो रहा है. की भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह ( Bhojpuri Super Star Pawan Singh) का गाना भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) के साथ रिलीज होने हो गया है जो कि इस बार धमाल मचाने वाला है।
पवन सिंह और शिल्पी राज का पहला गाना
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और अपनी गायकी से दुनिया दुनिया भर में छाए हुए बेहतरीन गायक पवन सिंह का गाना भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज के साथ आ गया है. जोकि इतिहास में पहली बार हो रहा है. की पवन सिंह का गाना शिल्पी राज के साथ आ रहा. आपको बता दें कि पॉवर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) का गाना जोकि शिल्पी राज के साथ आया है जिसका टाइटल है “सट्टा के पैसा” Sata Ke Paisa Bhojpuri Song जोकि एक लगन का गाना है. और आपको बता दें, कि यह गाना भोजपुरी में इतिहास बनाएगा क्योंकि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है. शिल्पी राज भी पवन सिंह की फैन हैं. उनका सपना था पवन सिंह के साथ गाने का जो कि आज पूरा हो रहा है.
आ गया है पवन सिंह और शिल्पी राज का गाना
आपको बता दें, की पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज का गाना आज सुबह
7:15 मिनट पर रिलीज हो गया है। आपको बता दें, कि यह गाना “शुभ लाभ” फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. और यह गाना भोजपुरी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए आज सुबह “शुभ लाभ” फिल्म के यूट्यूब चैनल के माध्यम से 7: 15 बजे रिलीज हो चुका है.
पवन सिंह के फैन बेसब्री से कर रहे थे इंतजार
आपको बता दें कि इस गाने का पोस्टर जब से रिलीज हुआ है तभी से भोजपुरी सिनेमा में हड़कंप मच गया है. भोजपुरी भाषा को सुनने और समझने वाले लोग इस गाने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जिनका इंतजार करना जायज भी है. क्योंकि यह बहुत ही बड़ी बात है.और यह भोजपुरी सिनेमा में एक नया इतिहास है. जिसके लिए इंतजार करना बनता है. इसके साथ ही आपको बता दें, कि इस गाने के राइटर हैं निक्की निहाल जी और इस गाने में अपनी म्यूजिक दिए भोजपुरी के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह (Music Director Priyanshu Singh) .
यह गाना सचमुच एकदम बवाल मचाने वाला गाना है. इस गाने के टाइटल से ही पता चलता है कि यह गाना शादियों में डीजे पर खूब बजेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह पवन सिंह का होली के बाद दूसरा गाना है. जो की आज सुबह शुभ लाभ फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया पर गाने का काफी जोरो जोरो से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
Akshara Singh ने बना डाला ऐतिहासिक रिकार्ड ,Laung Laachi Bhojpuri Song
पवन सिंह के फेसबुक पेज़ से रिलीज हुआ था पोस्टर
बता दें कि, पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) और सुपरस्टार गायिका शिल्पी राज का नया गाना “सट्टा के पैसा”का पोस्टर सबसे पहले पवन सिंह के फेसबुक पेज से कल शाम लगभग 5:30 बजे रिलीज किया गया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस गाने की चर्चा शुरू हो गई. और लोग इस गाने का प्रचार खूब जोरों शोरों से कर रहे हैं।
आपको बता दें , की पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार शिल्पी राज के इस गाने की म्यूजिक काफी कमाल की है. और यह एक बारात का गाना है. जिसके बोल हैं.”मालिक नाबालिग के जानलेबा का” यह गाना भोजपुरी में अपना एक नया इतिहास से दर्ज करने वाला है. आपको बता दें कि इस गाने में जो पंचलाइन हैं वह शिल्पी राज गा रही हैं, जो कि काफी कमाल का है।