Hotstar Best Movie: यह मूवी लड़किओं को जरूर देखनी चाहिये,जिंदगी बदल जायेगी

3 Min Read

Hotstar Best Movie: दोस्तों आज के समय लड़किओं को अकेले भेजने में माँ बाप डरते है। और कुछ लड़कियां डर की वजह से बाहर जाने से डरती है। क्यों न डरे माहौल ही ऐसा है। आज भी कुछ शहर और गांव ऐसे है जहां लड़कियां सेफ नहीं है। लेकिन आज आपको ऐसी फिल्म के बारें में बताने वाले जिसमे एक लड़की के साथ ऐसी घटना घटती है की उसका बच पाना मुश्किल था। लेकिन उसने हार नहीं मानी और अकेले दम पर लड़ के अपनी जान बचाई। इस मूवी के बारे में नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है।

Apurva – Hotstar Best Movie

Hotstar Best Movie - Apurva
Apurva Movie

हम बात कर रहे है डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज हुई फिल्म अपूर्वा की। अपूर्वा मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में तारा सुतारिया (Tara Sutaria), राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी , धैर्य करवा और सुमित गुलाटी मुख्य भूमिका में है। 1 घंटा 35 मिनट की मूवी में आपको लड़की की बहादुरी दिखाई गयी है की कैसे वह अकेले गुंडों से लड़कर अपनी जान बचाती है।

Apurva Story – Hotstar Best Movie

तारा सुतारिया इस फिल्म में अपूर्वा का किरदार निभा रही है। वह अपने पति से मिलने ग्वालियर जा रही थी तभी अचानक में बस में घटना घट जाती है। जहां पर राजपाल यादव उर्फ रंगा (Rajpal Naurang Yadav), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee)
उर्फ सुक्का और इनके टीम के दो और साथी बस में हमला कर देते है। वही सुक्का की नज़र अपूर्वा पर पड़ती है। फिर उसको सब मिल के जबरदस्ती किडनैप कर लेते है।

यह लोग एक तरीके का चोरी का धंधा करते है। लेकिन यह लोग चोरी से पहिले बारी बारी से अपूर्वा के साथ रेप करने का प्लान बनाते है। लेकिन इससे पहिले इन लोग का प्लान सफल हो पता अपूर्वा इनके गिरफ्त से भाग लेती है। उसके बाद पूरी फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की अपूर्वा अकेले इन बदमाशों से लड़ी बल्कि बारी बारी से सबको मार के अपनी जान बचाती है।

यह भी देखें: Tiger 3 Movie: सलमान खान की टाइगर ३ रिलीज होने से पहिले हो गई फ्लॉप

निष्कर्ष – Apurva Movie

इस फिल्म को देखने के बाद यही सिखने को मिलता है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। आप अकेले भी लड़ सकते है। आपके अंदर बस साहस होना चाहिये। अपूर्वा फिल्म हमे यही सिखाती है की हम अपनी रक्षा स्वयं कर सकते है। जिंदगी में कितनी भी कठिनाई आ जाये लेकिन हम अपने दिमाग बल विवेक से उस परेशानी को दूर कर सकते है।

आप खाली है और थ्रिलर एक्शन मूवी देखना चाह रहे फिर इस इस महीने की सबसे बेस्ट मूवी हॉटस्टार (Hotstar Best Movie) पर रिलीज अपूर्वा मूवी देख सकते है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम विकाश पाण्डेय है. मैं प्रयागराज (यूपी ) का रहने वाला हूँ। मैं इस न्यूज वेबसाइट का प्रकाशक हूँ। मुझे राजनीती,खेल, बॉलीवुड, एजुकेशन, वायरल और ट्रेंडिंग स्टोरीज और ओपिनियन लिखना पसंद है। अपने लेख से लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा मकसद है। लिखने के साथ-साथ मुझे बोलना, सुनना और पढ़ना भी अच्छा लगता है।हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ Vfslive जुड़े रहें। धन्यवाद
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version