दोस्तों आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) इंडस्ट्री में जातिवाद की राजनीति बड़े कलाकारों से लेकर छोटे कलाकारों तक फैल चुकी है। हर कोई जाति का गंदा फायदा उठा रहा है।
संतोष रेणु vs छोटू चिंगारी
दोस्तों आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry ) के दो कलाकार संतोष रेणु (Santosh Yadav Renu ) और छोटू चिंगारी ( Chotu Chingari ) में विवाद बढता चला गया। संतोष रेणु लाइव आकर ना केवल छोटू चिंगारी को बल्कि सभी राजपूतों को गाली दी। इस पर यह विवाद इतना बड़ा हो गया की संतोष रेणु ने छोटू चिंगारी को उनके ही गांव में जाकर मारने की धमकी देने लगे।
आपको बता दें की विवाद बढ़ने के बाद जब संतोष रेणु ने छोटू चिंगारी का लोकेशन पूछा तो तुझ छोटू चिंगारी लाइव आकर अपने लोकेशन को बताया और उन्हें आने की चुनौती दी।
नहीं पहुंचे संतोष रेणु
आपको बता दें कि संतोष रेणु लोकेशन जानने के बाद भी अपने दिए हुए टाइम से छोटू चिंगारी के घर नहीं है और ना ही दुबारा से कोई वीडियो अपलोड की। दोस्तो जब संतोष रेणु सभी राजपूतों को गाली दी और उन्हें भला बुरा कहा। तो संतोष रेणु के ऊपर कारवाई की गई।और संतोष रेणु अभी जेल में है .
- This Is Why Pawan Singh Is So Famous होली का गाना क्यों नहीं आ रहा है..?
- Pawan Singh:भोजपुरी में गर्दा मचा दिया पवन सिंह का गाना White White Lahanga
पवन सिंह पर जेल भिजवाने का आरोप
दोस्तों जेल में संतोष रेणु से मिलने के लिए उनका कोई व्यक्ति गया। तो संतोष रेणु लाइव अगर यह कहते हैं कि पवन सिंह (Pawan Singh) और वह के स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह द्वारा साजिश करके इन्हें जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि कल मैं पवन सिंह के पक्ष में बोलता था। आज उनके पक्ष में नहीं बोलता शायद इसलिए ऐसा वो कर रहे हैं। फिर उन्होंने कहा कि जब मैं पवन सिंह के पक्ष में बोलता था तब पवन सिंह सही होते थे . लेकिन जब पवन सिंह गलत हैं। तो मैं उनके पक्ष में कैसे बात कर सकता हूं।
और इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी यादवों को एकजुट होने का समय आ गया है।
औरंगाबाद की जेल में है संतोष रेणु
आपको बता दें संतोष रेणु को गिरफ्तार करके औरंगाबाद के नगर थाना में रखा गया है . और विवाद को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। दोस्तों आपको बता दें कि विवेक सिंह जो कि खेसारी लाल (Khesari lal) के मैनेजर हैं उन्होंने संतोष रेणु का या लाइव वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह जो भी हो रहा है बहुत गलत हो रहा है।
संतोष रेणु का कल्लू पर निशाना
इतना ही नहीं संतोष रेणु ने उस लाइव में यह भी कहा है की इन लोगों की मानसिकता केवल यादव कलाकार को पीछे करने की है । यह लोग चाहते हैं कि यादव कलाकार आगे ना बढ़े। फिर उन्होंने अरविंद अकेला उर्फ कल्लू को निशाना बनाते हुए यह कहा कि कल्लू ने भी पूरे यादव समाज के ऊपर गाना गाया। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही क्यू नहीं हुई।
दोस्तों कुछ दिन पहले कल्लू और अनुपमा यादव का एक स्टेज शो चल रहा था जिसमें अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने अनुपमा यादव को यह कहा कि यादव जी की बेटी सपनवा में आती है। बस इस बात पर भोजपुरी (Bhojpuri) की सभी यादव कलाकार नाराज हो गए। खेसारी लाल यादव भी इस बात को लेकर अपने फेसबुक पेज पर लाइव आए थे। तो उसी की बात कर रहे संतोष रेणु ने कहा कि भोजपुरी में अलगाव बड़े कलाकार पैदा कर रहे हैं।
Video : Pawan Singh & Ravi Kishan की New Film मेरा भारत महान ने बनाया Record । Bhojpuri Top 5 Latest News
आपको क्या लगता है अपना विचार कमेंट बॉक्स में जरूर रखें