This Is Why Pawan Singh Is So Famous होली का गाना क्यों नहीं आ रहा है..?

By Ratnesh Mishra 4 Min Read

भोजपुरी इंडस्ट्री के Power Star Pawan Singh का होली का गाना क्यों नहीं आ रहा है । इस article में बताएंगे कि Why Pawan Singh Is So Famous भोजपुरी industry में इतना की लोग काफी ज़्यादा दिलचस्प ले रहे है और बेताब है उनके होली के गाने से ।

लंदन से आने के बाद Power Star पवन सिंह अपनी टीम के साथ

इसलिए है Power Star पवन सिंह Famous

जैसे की आप सब जानते हैं की होली का त्यौहार आने वाला है । जो की बहुत ही मस्ती वाला त्यौहार माना जाता है ।

इसमें बच्चे रंग और पिचकारी लेकर इसे मानते हैं , तो बड़े बुजुर्ग अबीर और गुलाल से मनाते हैं ।

होली के त्यौहार पर बहुत से गायक अच्छे अच्छे गाने भी गाते हैं ।
हमने गाने बहुत सुने पर भोजपुरी जैसे एनर्जी वाले गाने शायद ही कहीं बनते हो ।

भोजपुरी के गानों में इतनी पॉवर होती है । की ना नाचने वाला इंसान भी नाचने लगता है , जब भोजपुरी गाने बजते हैं ।
भोजपुरी में पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी आवाज से हर इंडस्ट्री में धमाल मचाते रहे हैं ।

इनके गले में स्वयं मां सरस्वती का वास है ये बहुत से सिंगरो ने खुद कहा है।

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर से जुड़ी 10 बड़ी बातें

होली का गाना क्यों नहीं आ रहा है Power Star Pawan Singh का..?

खैर ये सब तो बात होती ही रहेगी , लेकिन ना जाने किस वजह से Power Star Pawan Singh होली के

गाने इस बार अभी नहीं आ रहे हैं ।

भोजपुरी के सभी सिंगरो का गाना आ गया लेकिन इनके गाने नहीं आए । इनके फैंस इनके गाने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

देखा जाय तो स्टार वही होता है जिसके गानों का जिसकी फिल्मों लोग इन्तजार करे। ऐसे ही अगले वर्ष भी काफ़ी लेट से इनके गाने आए थे, लेकिन आते ही यूट्यूब पर बवाल मचा दिए यहाँ देखे .

तो हो सकता है फिर इस बार बवाल मचाने के चक्कर में हो . और इतना इंतजार करवाना तो बनता है.

एक बात यह भी है की पवन सिंह हर साल सबसे अलग और सबसे हिट होली गाना मार्केट में लाते है.

इसलिए ओ इतना ज्यादा famous है .

कब तक उम्मीद है मार्केट में आने का होली गाना Power Star Pawan Singh का ..?

अभी तो Power Star Pawan Singh किसी फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहे थे ।

यहां इनके फैंस भी इनके गानों का इंतजार कर रहे थे ।

तो ये अपनी शूटिंग समाप्त करके जल्द ही इंडिया यानी की अपने घर लौट आए हैं ।

आपको बता दे की अब ये अपने होली के गानों की रिकॉर्डिंग में लग चुके है।

गाने को जल्दी रिकॉर्ड करके जल्दी ही उसका वीडियो शूट करेंगे ।

और जल्दी ही आप सब को गाने सुनने को मिलेगे।

पवन सिंह कि एक बहुत ही अच्छी आदत है की ये गानों की क्वांटिटी पे नहीं क्वालिटी पे ध्यान देते हैं ।

कम गाने गाते हैं लेकिन बेहद अच्छे गाने गाते हैं ,

और इनकी आवाज में तो जादू है ही इसे बताने की जरूरत नहीं है ।

 


तो आप सब कितने तैयार है पवन सिंह के गाने सुनने के लिए।
कमेंट करके जरूर बताना

Share This Article
Follow:
मैं VFS Live न्यूज में बतौर सब-एडिटर राजनीती , बॉलीवुड भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा के लिए कार्यरत हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 2 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले मैं बहुत सी News Aggency में काम कर चुका हूं. यहां पर मैंने एंटरटेनमेंट डेस्क डिजिटल के लिए सेवाएं दी है.
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version